मध्यप्रदेश में कोविड-19 के 1,308 नए मामले, 24 मरीजों की मौत
भोपाल: मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,308 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में इस वायरस से संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,56,584 हो गयी। यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 24 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,710 हो गयी है।
मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से भोपाल में पांच, इंदौर में तीन, जबलपुर, सीहोर, विदिशा व खरगोन में दो-दो, सागर, नरसिंहपुर, धार, रतलाम, दमोह, खंडवा, सिंगरौली, एवं उमरिया में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 649 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 438, उज्जैन में 97, सागर में 117, जबलपुर में 188 एवं ग्वालियर में 147 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 372 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 181, ग्वालियर में 45 एवं जबलपुर में 69 नये मामले सामने आये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,56,584 संक्रमितों में से अब तक 1,39,717 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 14,157 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को 1,559 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.