‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ के बाद 10 रुपए के नोट पर छाए ज्योतिरादित्य सिंधिया

भोपाल: नोटबंदी के दौरान हर हिंदुस्तानी की जुबान पर सिर्फ एक ही नाम था- सोनम गुप्ता? फेसबुक से लेकर ट्विटर तक और तमाम दूसरी सोशल साइट्स के पेज  छाया हुआ था- सोनम गुप्ता की वफ़ा। उससे भी ज्यादा उत्सुकता यह थी कि आखिर सोनम गुप्ता है कौन? नोट के लिए कतार में खड़े लोग हों या टीवी सीरियल से साजिशें सीखने वाली सास-बहुएं, सभी का एक दूसरे से एक ही सवाल था कि क्या सच में सोनम बेवफ़ा है। इसी तरह से अब मध्य प्रदेश उपचुनाव में एक नोट चर्चा का विषय बन गया है। जिसे कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस नोट पर लिखा है सिंधिया गद्दार है

PunjabKesari
दरअसल, मध्य प्रदेश में राज्य में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर जमकर सियासत हो रही है। कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया को टारगेट किया जा रहा है। क्योंकि सत्ता परिवर्तन में सबसे बड़ा योगदान ज्योतिरादित्य सिंधिया का ही रहा है। ऐसे में हर गली, सड़क, हर भाषण, हर बैनर पोस्टर पर सिंधिया को गद्दार कहा जा रहा है। आरोप है कि सिंधिया ने अपनी पार्टी के साथ गद्दारी कर अन्य समर्थकों के मिल कर कमलनाथ सरकार गिरा दी। ऐसे में एक 10 रुपए का नोट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर लिखा है- ‘सिंधिया गद्दार है’। इसे लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ट्वीट के जरिए तंज कसा है और लिखा है कि आम जनता का आक्रोश गद्दारों के खिलाफ हर जगह दिखाई देने लगा है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555