अमित शाह ने किसान के घर खाया खाना, थोड़ी देर में मेदिनीपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित

कोलकाता। गृह मंत्री अमित शाह आज से बंगाल के दो दिनों के दौरे पर हैं। इस दौरान वह अपने दौरे के पहले दिन मेदिनीपुर पहुंचे हैं। वहां उन्होंने महामाया मंदिर और सिद्धेश्वरी काली मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद अमित शाह, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और राज्य भाजपा प्रमुख दिलीप घोष के साथ बेलीजुरी गांव में एक किसान के घर पहुंचे। वहां उन्होंने दोपहर का भोजन किया। भोजन से पहले उन्होंने महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस के घर जाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।  वह थोड़ी देर में मेदिनीपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

खुदीराम बोस को पुष्पांजलि दी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुदीराम बोस को उनके (बोस के) पैतृक गांव पश्चिमी मेदिनीपुर में पुष्पांजलि अर्पित की और बोस के परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात की और उन्हें मानद माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं महान स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के घर की मिट्टी को अपने माथे से स्पर्श कर पाया। वह खुशी-खुशी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के लिए बलिदान देने के लिए फांसी पर चढ़ गए।

इस मुलाकात के बाद खुदीराम बोस के परिवार के सदस्य गोपाल बसु ने कहा कि भाजपा ने हमें थोड़ी श्रद्धा दी है। किसी भी पिछली सरकार ने हमें इस तरह का सम्मान नहीं दिया। तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) भी नहीं।

स्वामी विवेकानंद को दी श्रद्धांजलि

इससे पहले बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह ने शनिवार को कोलकाता में स्वामी विवेकानंद के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ अपने दौरे की शुरुआत की। शाह 10.45 बजे कोलकाता के शिमला स्ट्रीट स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम यानी स्वामी विवेकानंद के एनसेस्ट्रल हाऊस एंड कल्चरल सेंटर गए। उन्होंने यहां स्वामी विवेकानंद व उनके गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस की तस्वीर पर फूल चढ़ाए और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अमित शाह शाह ने कहा, ‘आज मेरे लिए सौभाग्य और आनंद का विषय है कि मैं उस जगह पर आया हूं जो न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए चेतना जागृत करने की जगह है। स्वामी जी वो शख्सियत थे जिन्होंने आधुनिकता और अध्यात्म को जोड़ने का काम किया। मैं यहां से नई चेतना प्राप्त करके जा रहा हूं।’ उन्होंने कहा कि स्वामी जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उस समय उन्होंने दुनिया के सामने अपनी बातें कही थी। शाह ने यहां पर प्रसाद भी ग्रहण किया। यहां से शाह मेदिनीपुर के लिए रवाना हो गए।

अमित शाह की सभा में होंगे कुल चार वक्ता

आज दोपहर पूर्व मेदिनीपुर में होने जा रही केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह की सभा में कुल चार वक्ता होंगे। प्रधान वक्ता अमित शाह से पहले तीन और भाजपा नेता भाषण देंगे। वक्ताओं की जो सूची हाथ लगी है, उसमें तृणमूल कांग्रेस छोड़ने वाले शुभेंदु अधिकारी का भी नाम है। पता चला है कि भाजपा के राष्ट्रीय  उपाध्यक्ष मुकुल रॉय शुभेंदु अधिकारी का पार्टी में स्वागत करेंगे। मुकुल राय जब तृणमूल कांग्रेस में थे, तब वहां ममता के बाद दूसरे स्थान पर थे। उस समय से ही शुभेंदु अधिकारी के साथ उनके काफी अच्छे संबंध रहे हैं इसलिए उनके हाथों से ही शुभेंदु का भाजपा में स्वागत कराया जाएगा, हालांकि शुभेंदु भाजपा का झंडा अमित शाह के हाथों से ही थामेंगे।

शुभेंदु के साथ जो लोग भाजपा में शामिल होंगे, उन्हें पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता झंडा थमाएंगे। भाजपा के एक सांसद ने कहा-‘शुभेंदु अधिकारी सही मायने में जननेता हैं। उनके बुलाने पर लाखों लोग सभा में आते हैं। हमें उम्मीद है कि उनके भाजपा में आने से बंगाल में परिवर्तन की राह और प्रशस्त होगी।’ चूंकि मुकुल राय शुभेंदु का पार्टी में स्वागत करेंगे इसलिए स्वागत भाषण वही देंगे यानी सभा में प्रथम वक्ता मुकुल ही होंगे। मुकुल के बाद शुभेंदु अधिकारी अपना वक्तव्य रखेंगे। शुभेंदु सभा में क्या बोलते हैं, इसपर सबकी नजर रहेगी।

शुभेंदु के बाद बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष वक्तव्य रखेंगे। दिलीप घोष का वक्तव्य भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके बाद ही प्रधान वक्ता अमित शाह भाषण देंगे। भाजपा के एक शीर्ष नेता ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि वक्ताओं के लाइनअप को पार्टी में उनके महत्व के हिसाब से नहीं देखा जाना चाहिए। इसे सभा के कार्यक्रम के हिसाब से निर्धारित किया गया है।

रविवार को करेंगे रोड शो

कल रविवार को अमित शाह वीरभूम जिले के बोलपुर स्थित शांति निकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। वहां रवींद्रभवन में कविगुर रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धासुमन अìपत करेंगे। इसके बाद वहां पत्रकारों से चर्चा के बाद विश्व भारती विश्वविद्यालय के संगीत भवन जाएंगे। श्यामबाटी में लोक गायक ( परिवार के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। इसके बाद वह हनुमान मंदिर स्टेडियम रोड से बोलपुर सर्कल तक रोड शो करेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555