कालेधन के लेन-देन में सिंधिया समर्थक भी शामिल, कांग्रेस बोली- FIR होगी या BJP में जाकर पवित्र हो गए

भोपाल: 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कालेधन के लेनदेन के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर एफआईआर के आदेश के बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों के नाम सामने आए हैं। इसके बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। अब कांग्रेस नेताओं ने कार्रवाई को लेकर सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं। कांग्रेस का कहना है कि कमलनाथ की तरह अब सिंधिया समर्थकों पर कार्रवाई होगी वे बीजेपी में आने के बाद पवित्र हो गए हैं?

PunjabKesari

कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि कमलनाथ जी को बदनाम करने की साजिश लोकसभा चुनाव के पहले ही रची गई थी, आयकर विभाग के छापों में कुछ भी नहीं मिला, CBDT की कपोलकल्पित रिपोर्ट में शिवराज सरकार में सिंधिया समर्थक दो मंत्रियों, समर्थन दे रहे कई विधायकों के भी नाम आये हैं, क्या उन पर भी FIR होगी? वे BJP में आने के बाद पवित्र हो गए हैं?

कमलनाथ सरकार के दौरान पड़े आयकर विभाग छापों को लेकर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, सीबीडीटी की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आए दिन नए नए खुलासे हो रहे है। अब इसमें सिंधिया समर्थकों का जिक्र होना बताया जा रहा है। साथ ही तीन आईपीएस अधिकारियों के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, बिसाहूलाल सिंह, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, प्रद्युम्न सिंह तोमर, सज्जन सिंह वर्मा समेत 50 से अधिक वर्तमान विधायकों व नेताओं के नाम भी खुलासा हुआ है। साथ ही सिंधिया समर्थक जो अब भाजपा में शामिल है कई नेताओं का नाम भी है।

इनमें इमरती देवी, गोविंद सिंह राजपूत और खनिज विभाग मंत्री प्रदीप जायसवाल के साथ साथ बिसाहूलाल सिंह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, एदल सिंह कंसाना, गिर्राज दंडोतिया, रक्षा संतराम सिरोनिया, प्रद्युम्न लोधी, राहुल लोधी, नारायण सिंह पटेल, रणवीर जाटव, कमलेश जाटव, सुमित्रा देवी कास्डेकर, मनोज चौधरी, बसपा के रामबाई और संजीव सिंह कुशवाह .का नाम भी शामिल है। सूत्रों की मानें तो मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को यह रिपोर्ट सौंप दी है और अब राज्य सरकार जल्द ही केस ईओडब्ल्यू को सौंप सकती है, ताकी आगे की जांच की जा सके, हालांकि इससे पहले विधि विभाग में रिपोर्ट को भेजे जाने की संभावना जताई जा रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555