जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनावों में हिंसा , झड़पों में दस लोग घायल
जम्मू: जम्म्ू कश्मीर में डीडीसी चुनावों में आज आठवें और आखिरी चरण के लिए मतदानहो हुआ। वहीं पूरे राज्य में जहां मतदान कुछ हद तक शांतिपूर्ण रहा वहीं मेंढर में कुछ जगहों पर हिंसक झड़पें हुई है। इस दौरान कुल दस लोग घायल हो गये। उन्हें निकट के अस्पताल में भर्ती किया गया।
जानकारी के अनुसार मेंढर में कांग्रेस उम्मीदवार की गाड़ी पर पत्थराव किया गया जिसके बाद हिंसक प्रदर्शन हो गया। घायलों में से चारकीपहचान हो गई है। इनमें एनसी के छात्रंगठन का प्रधान भी शामिल है। मेंढर के एसडीपीओ जेड ए जाफरी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बाकी पूरे क्षेत्र में मतदान शातिपूर्ण रहा।
ठंड और कोहरे केबावजूद भी लोग मतदान केन्द्र पर पहुंचे और उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती हेतु मतदान किया। मेंढर में87 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि मनकोट में 79 प्रतिशत वोटिंग हुई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.