ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने जीत के बाद दिया बयान, सुबह ही बोला और ऐसा हो भी गया
नई दिल्ली। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में घुटने टेक दिए। टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाया इससे शर्मनाक और क्या होगा। 19 रन पर भारत के 6 विकेट गिर गए थे और पूरी टीम महज 36 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने गेंदबाजों को इस जीत का हकदार बताया और कहा भारतीय बल्लेबाजी को गेंदबाजों ने बांध कर रख दिया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन से जब पूछा गया कि जैसे मैच खत्म हुआ क्या इसके बारे में उन्होंने ऐसा सोचा था। पेन ने जवाब में कहा, बिल्कुल भी नहीं सोचा था। मैंने तो आज सुबह कहा था कि दोनों ही टीमों के आक्रमण में जल्दी से जल्दी विकेट हासिल करने की क्षमता है लेकिन इतनी जल्दी विकटें हासिल की जाएगी सोचा ही नहीं था। जब हमारे गेंदबाज प्लान को लागू कर पाते हैं और ऐसा कोई विकेट हो तो फिर इस तरह का ही कुछ देखने को मिलता है।
इस प्रदर्शन का श्रेय कप्तान ने गेंदबाजों को दिया और कहा, जब आपके पास इतने लंबे और इतने तेज गेंदबाज हो तो फिर यह किसी भी टीम के लिए मुश्किल हो जाता है। तो सारा श्रेय एक बार फिर से गेंदबाजों को जाता है। जैसा हमने गेंदबाजी की पूरी तरह से बांधकर रख दिया, लेकिन हमारी बल्लेबाजी उम्मीद के मुताबिक अच्छी नहीं रही थी।
पेन ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में कप्तानी पारी खेलते हुए नीचले क्रम के साथ मिलकर पारी को संभाला था। 111 रन पर सात विकेट गिरने के बाद भी नाबाद 73 रन की पारी खेलते हुए स्कोर 191 रन तक पहुंचाया। पेन ने बल्लेबाजी पर कहा, मेरे लिए तो कुल स्कोर के करीब जाना बहुत अहम था। जब 79 रन पर 5 विकेट गिर जाएं तो इसके बाद कुछ और विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम इस टेस्ट मैच में काफी आगे निकल जाती।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.