Ind vs Aus: विराट कोहली ने 25 टेस्ट मैचों के बाद टॉस जीतकर भी गंवा दिया मैच, टूटा शानदार सिलसिला
नई दिल्ली। विराट कोहली टीम इंडिया के टेस्ट इतिहास के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं क्योंकि उन्होंने भारत को अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा मैचों में जीत दिलाई है। एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार मिली हालांकि वो जीतने की स्थिति में थे। इस मैच में मिली हार के साथ विराट कोहली के साथ जुड़ा एक शानदारि सिलसिला भी खत्म हो गया। दरअसल साल 2015 से एडिलेड टेस्ट से पहले तक विराट कोहली ने जितने भी टेस्ट मैच में टॉस जीते थे टीम इंडिया को उन मैचों में हार नहीं मिली थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ और टीम इंडिया को हार मिली। 25 मैचों के बाद ऐसा पहली बार हुआ कि कोहली ने टॉस जीता और भारत मैच हार गया।
इस मैच में मिली हार के लिए कप्तान विराट कोहली ने टीम की बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि हमें जिस जज्बे के साथ खेलने की जरूरत थी हमने वो जज्बा नहीं दिखाया। उन्होंने कहा कि मेजबान गेंदबाजों ने वैसी ही गेंदबाजी की थी जैसी उन्होंने पहली पारी में की थी, लेकिन हमें जिस तरह से जज्बे की जरूरत थी उसे दिखाने से हम चूक गए। टीम इंडिया ने इस मैच में टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे कम रन बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया और दूसरी पारी में 9 विकेट पर सिर्फ 36 रन ही बना पाई।
इसके अलावा विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में 12 साल में पहली बार बिना कोई अंतरराष्ट्रीय शतक के साल का समापन किया। भारत को हालांकि 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलना है, लेकिन कोहली उस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। कोहली ने 2008 में अपने पदार्पण के समय आखिरी बार बिना किसी शतक के साल का समापन किया था। हालांकि उस साल उन्होंने केवल पांच ही मैच खेले थे लेकिन इस बार उन्होंने 22 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
कोरोना के कारण भारत ने इस साल करीब नौ महीने कोई मैच नहीं खेला है। 2009 के बाद से यह पहली बार है जब कोहली ने 22 से कम मैच खेले हैं। उन्होंने इस साल सात अर्धशतक लगाए हैं। कोहली ने 2019 में सात शतक और 14 अर्धशतक, 2018 में 11 शतक और नौ अर्धशतक तथा 2017 में 11 शतक और 10 अर्धशतक लगाए थे। कोहली ने इस साल वनडे में पांच अर्धशतक और टेस्ट तथा टी-20 में एक-एक अर्धशतक बनाया है।