कैरी मिनाटी का होगा बॉलीवुड डेब्यू, अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ करेंगे काम

नई दिल्लीl यूट्यूबर कैरी मिनाटी, जिनका असली नाम अजय नागर हैl वह अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की फिल्म ‘मे डे’ में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगेl वह इस फिल्म में एक सोशल मीडिया यूजर होंगेl इस बारे में बताते हुए कैरी मिनाटी ने कहा, ‘मैं फिल्म के साथ जुड़कर बहुत ही सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूंl इस फिल्म के अंदर बहुत ही नामचीन अभिनेता हैl इस फिल्म के साथ जुड़कर मैं बहुत ही खुश हूं और मैं अभिनय करना सीख रहा हूंl’

कैरी मिनाटी ने यह भी कहा, ‘इसके पहले भी मुझे कई फिल्मों में भूमिकाओं के ऑफर आए थे लेकिन मैंने इस फिल्म में काम करना चुना क्योंकि इस फिल्म में मुझे मेरा ही रोल निभाना हैl इसके चलते मैं कैरी मिनाटी को बड़े पर्दे पर ले आऊंगाl मैं जब छोटा था तब बड़े पर्दे पर अभिनय करना चाहता थाl आप देख सकते है कि अभिनय करना मुझे आता है, तो यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं हैl’

कैरी मिनाटी ने अपने दोस्तों को एक संदेश देते हुए कहा, ‘मेरे सभी दोस्तों के लिए मैं कुछ नया करने का प्रयास कर रहा हूं लेकिन कंटेट बनाना हमेशा मेरा जुनून रहेगाl’ इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण अजय देवगन कर रहे हैंl इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में होंगेl फिल्म ‘मेजर साब’, ‘खाकी’, ‘सत्याग्रह’ और ‘हिंदुस्तान की कसम’ के बाद दोनों एक बार फिर साथ काम कर रहे हैंl हालांकि 7 वर्ष के बाद दोनों एक बार फिर साथ नजर आएंगेl पिछली बार 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘सत्याग्रह’ में दोनों साथ नजर आए थेl

सूत्रों के अनुसार अजय देवगन फिल्म में एक पायलट की भूमिका निभा रहे हैं। रकुलप्रीत फिल्म में एक को-पायलट की भूमिका में होंगी, फिल्म में बिग बी की भूमिका पर काम किया जा रहा है। फिल्म में अंगिरा धर और आकांक्षा सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म की शूटिंग इस महीने की शुरुआत में शुरू हो गई है। फिल्म 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555