कृति सनोन का कोरोना टेस्ट आया नेगेटिव, बीएमसी और डॉक्टरों का किया आभार व्यक्त
नई दिल्लीl फिल्म अभिनेत्री कृति सनोन ने अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में कोरोना से ठीक होने की बात बताई हैl इसके बाद उन्होंने बीएमसी के अधिकारियों, डॉक्टरों, असिस्टेंट कमिश्नर और प्रशंसकों का धन्यवाद व्यक्त किया हैl फिल्म अभिनेत्री कृति सनोन को 9 दिसंबर 2020 को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया थाl उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थीl इसके बाद वह लगातार अपने स्वास्थ्य के बारे में प्रशंसकों को अपडेट देती रही हैl अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम जानकारी दी है कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया हैl
इसके चलते उन्होंने बीएमसी अधिकारियों, असिस्टेंट कमिश्नर, डॉक्टरों और प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया हैl उन्होंने लिखा है, ‘मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मेरा कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया हैl मैं बीएमसी के अधिकारियों कर्मचारियों और मेरे प्रशंसकों और डॉक्टरों का आभार व्यक्त करती हूंl आप सभी की चिंता और प्यार के लिए आभारl’
कृति सनोन की पोस्ट देखकर उनके परिवार और प्रशंसक खुश हुए होंगेl क्वारंटाइन के समय उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म राब्ता देखीl इसमें उनकी भी अहम भूमिका थीl उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैl कृति सनोन का कोरोना वायरस टेस्ट तब पॉजिटिव आया था जब उन्होंने राजकुमार राव के साथ फिल्म की शूटिंग करनी शुरू की थीl इसके बाद वह चंडीगढ़ से मुंबई आ गई थीl पिछली बार कृति सनोन को फिल्म पानीपत में देखा गया थाl इस फिल्म में उनके अलावा अर्जुन कपूर की अहम भूमिका थीl
इसके अलावा कृति अंग्रेजी मीडियम और पति पत्नी और वो में भी नजर आई थीl अगली बार फिल्म मिमी में नजर आएंगीl मिनी फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर कर रहे हैंl कृति ने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl उनकी बहन नुपुर सनोन भी बॉलीवुड में काम करने के लिए तैयार हैक हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ एक म्यूजिक वीडियो किया थाl
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213