सरकारी नौकरी:असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर समेत 328 पदों पर भर्ती करेगा UPPSC, 11 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं कैंडिडेट्स
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर समेत 328 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब इन पदों के लिए कैंडिडेट्स 11 जनवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले यह तारीख 24 दिसंबर तय की गई थी।
पदों की संख्या- 328
पद | संख्या |
यूपी के सरकारी डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर | 128 |
विभिन्न सब्जेक्ट्स (सामान्य भर्ती) में असिस्टेंट प्रोफेसर | 61 |
राज्य के सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों में लेक्चरर | 130 |
लोक निर्माण विभाग में असिस्टेंट आर्किटेक्ट | 03 |
रिसर्च ऑफिसर | 04 |
यूपी पुलिस रेडियो सेवा | 02 |
योग्यता
UPPSC में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विभिन्न पदों के मुताबिक अलग-अलग योग्यताएं तय की गई हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित शैक्षणिक योग्यताओं की पूरी जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के जरिए देख सकते हैं।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा 26 से 40 वर्ष तय की गई है। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।