सरकारी नौकरी:मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने इंटेलिजेंस ऑफिसर के 2000 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 09 जनवरी आवेदन की आखिरी तारीख
मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। कुल 2,000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार मिनिस्ट्री की ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in के जरिए आखिरी तारीख तक आवेदन करते हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए लास्ट डेट 09 जनवरी तय की गई है।
योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 27 साल तय की गई है। साथ ही रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
- जनरल,ओबीसी- 100 रुपए
- रिजर्व कैटेगरी- कोई शुल्क नहीं
सैलरी
44,900 से 1,42,400 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन Tier- I, Tier- II और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। Tier- I परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी, जबकि Tier- II परीक्षा लिखित होगी। इंटरव्यू राउंड क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को फाइनल सिलेक्शन पाने के पात्र होंगे।
आवेदन की आखिरी तारीख- 09 जनवरी
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213