शाह ने साधा ममता पर निशाना, कहा- हमले का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देंगे

गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के अपने दौरे के दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर कहा कि भारत के सबसे बड़े दल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर ये हमला केवल भाजपा के अध्यक्ष पर हमला नहीं है बल्कि बंगाल के अंदर लोकतंत्र के की व्यवस्था पर हमला है। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी तृणमूल कांग्रेस की सरकार की, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की है। शाह ने कहा कि मैं आज इस प्रेस वार्ता के माध्यम से तृणमूल कांग्रेस के सभी नेताओं को बताना चाहता हूं कि आप गलतफहमी में मत रहिए कि इस प्रकार के हमले से से भाजपा की गति, भाजपा का कार्यकर्ता रुकेगा या भाजपा अपने कदम पीछे लेगी। उन्होंने कहा कि जितना इस प्रकार की हिंसा का वातावरण बनाएंगे उतना ही भाजपा और मजबूती के साथ बंगाल में अपने आप को मजबूत करने का परिश्रम करेगी।

शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें

  • बीजेपी और मजूबती के साथ काम करेगी
  • आने वाले चुनावों में टीएमसी को हराएंगे
  • बंगाल में बीजेपी के 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या हुई
  • मोदी की अगुवाई में सोनार बांग्ला बनाएंगे
  • बंगाल में भ्रष्टाचार चरम पर है
  • केंद्र के पैसे टीएमसी के कार्यकर्ताओं में बांटे गए
  • टीएमसी के कई नेता भाजपा में शामि हुए
  • शुभेंदु अधिकारी का भाजपा में स्वागत है
  • सीएजी ऑडिट से क्यों दूर भाग रहीं हैं ममता बनर्जी
  • बंगाल को आगे ले जाने के लिए बीजेपी ही विकल्प
  • जूट उद्योग बर्बाद करने की जिम्मेदारी किसकी
  • बंगाल में औद्योगिक उत्पादन दर घटी
  • 70 साल में 30 से 3.05 प्रतिशत हुई औद्योगिक विकास दर
  • टीएमसी को आंकड़ों पर बहस की चुनौती
  • सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है मालूम नहीं पड़ता है
  • सूबे में बिजली और सड़क की हालत खस्ताहाल है
  • पब्लिक हेल्थ सेक्टर की स्थिति खराब हुई
  • शिक्षा के क्षेत्र में हालत बेहद खराब हैं
  • ममता सरकार ने किसानों की सूची नहीं सौंपी
  • किसानों को केंद्र के भेजे पैसे नहीं मिल रहे हैं
  • केंद्र की योजनाओं का लाभ राज्य के लोगों को नहीं मिल रहा है

शाह ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तय किया है कि हिंसा का जवाब हम लोकतांत्रिक तरीकों से देंगे। बंगाल में आने वाले चुनाव में इस सरकार को हम परास्त करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा चरम पर है। 300 से ज्यादा भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले की जांच में एक इंच भी प्रोग्रेस कहीं पर दिखाई नहीं पड़ती है। उन्होंने कहा कि टोलबाली, भ्रष्टाचार, परिवारवाद, हिंसा, बंम धमाकों, कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में बंगाल नंबर एक है।

गृह मंत्री ने कहा कि मां, माटी, मानुष का नारा लेकर चलने वाले टोलबाजी, तुष्टिकरण, तानाशाही में अटक कर रह गए हैं। एक पारिवारिक पार्टी बनकर टीएमसी बनकर रह गई है। इसके अलावा एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में सीएए को लागू करेंगे लेकिन इसके लिए वैक्सीन का इंतजार करना होगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555