तेल आधारित अर्थव्यवस्था वाले कुवैत में बदलावों और सुधारों के प्रणेता रहे शेख नासेर का निधन
दुबई। कुवैत में बदलावों और सुधारों के प्रणेता रहे शेख नासेर सबा अल सबा (72) का रविवार को निधन हो गया। वह देश के स्वर्गीय अमीर शेख सबा अल अहमद अल सबा के सबसे बड़े बेटे थे। शेख सबा का सितंबर में अमेरिका में इलाज के दौरान निधन हुआ था।
शेख नासेर ने भ्रष्टाचार के ढांचे पर प्रहार करने वाली व्यवस्था बनाई थी
शेख नासेर ने तेल संपदा संपन्न देश में जनसुविधाओं के विकास के साथ ही भ्रष्टाचार के ढांचे पर प्रहार करने वाली व्यवस्था बनाई थी। तेल आधारित अर्थव्यवस्था वाले कुवैत को अन्य क्षेत्रों में भी विकसित किया, बड़े-बड़े बिजनेस हब बनवाए।
शेख नासेर एक समय कुवैत की राजगद्दी के बड़े दावेदार थे
शेख नासेर एक समय कुवैत की राजगद्दी के बड़े दावेदार थे, लेकिन बाद में वह इससे दूर हो गए। सरकारी समाचार एजेंसी कुना ने शेख नासेर की मौत का कारण नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि वह करीब दो साल से बीमार थे और उसी की वजह से उनकी जान गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.