जबलपुर में 20 फीसद से ज्यादा लोगों में मिली कोरोना के प्रति हर्ड इम्युनिटी
जबलपुर। शहर के नागरिकों के लिए यह खबर खुशखबरी से कम नहीं है कि सीरो सर्वे में 20 फीसद से ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस के प्रति हर्ड इम्युनिटी का पता चला है। ये 20 फीसद लोग वो हैं जो महामारी की चपेट में तो आए किंतु उनमें संक्रमण के लक्षण सामने नहीं आए। इन लोगों में घर बैठे वृद्धजन व बच्चे शामिल हैं। जबकि युवा व नौकरीपेशा लोगों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है। शहर के 79 वार्डों में सीरो सर्वे के तहत लिए जा रहे ब्लड सैंपल की जांच में हर्ड इम्युनिटी का पता चला है। 10 हजार सैंपल की जांच के बाद हर्ड इम्युनिटी की रिपोर्ट की अधिकृत घोषणा की जाएगी। विदित हो कि शहर में सीरो सर्वे की शुरुआत 11 नवंबर को हुई थी।
बाहर निकलने के कारण हुए संक्रमित: कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई थी। करीब दो माह का टोटल लॉकडाउन लगाया गया था ताकी वायरस के फैलाव को रोका जा सके। परंतु इस दौरान भी युवा घूमते रहे। टोटल लॉक डाउन उपरांत नौकरीपेशा वर्ग घरों से बाहर निकलने लगा। जिनमें ज्यादातर संख्या युवाओं की रही। घरों से बाहर निकलने के कारण युवा वर्ग कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आया परंतु शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होने के कारण बीमारी के लक्षण सामने नहीं आए। धीरे-धीरे उनमें कोरोना के प्रति हर्ड इम्युनिटी विकसित हो गई।
बड़ी आबादी में संक्रमण की आशंका: सीरो सर्वे में जिस तरह लोगों में हर्ड इम्युनिटी का पता चल रहा उससे बड़ी आबादी में कोरोना संक्रमण की आशंका सामने आई है। चिकित्सकों का कहना है कि सीरो सर्वे में मात्र 10 हजार ब्लड सैंपल लेने की योजना है। साढ़े सात हजार से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके हैं। जिसमें 20 फीसद से ज्यादा लोगों में हर्ड इम्युनिटी का पता चल रहा है। सैंपल की संख्या बढ़ाने पर इसका प्रतिशत बढ़ सकता है। चिकित्सक कहते हैं कि इससे पता चलता है कि शहर की एक बड़ी आबादी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुकी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.