जबलपुर शहर में घूमती रही ओडीएफ प्लस-प्लस टीम, स्वच्छता विभाग अभियान में व्यस्त

जबलपुर। शहर की स्वच्छता का पैमाना नापने के लिए स्वच्छता सर्वे 2021 शुरू होने से पहले ओडीएफ प्लस-प्लस टीम ने अपना सर्वे शुरू कर दिया है। रविवार को शहर के कई क्षेत्रों में यह टीम घूमती रही, लेकिन न तो निगम के स्वास्थ्य विभाग को इसकी लोकेशन मिली और न ही निगम के अन्य अधिकारियों को । हालांकि विभाग ने पहले ही ऐसे स्थानों को चिन्हित कर रखा था, जहां पर सुबह और शाम के वक्त खुले में शौच करने वालों की मौजूदगी रहती है।

इन स्थानों पर अपनी टीम तैनात कर दी थी, ताकि शौच करने से पहले लोगों पर जुर्माना लगाया जा सके। रविवार को टीम ने तकरीबन 25 से ज्यादा लोगों पर जुर्माना लगाया। उनके 50 स्र्पये से लेकर 500 स्र्पये तक का जुर्माना लगा

जुर्माना लगाने के बाद भी नहीं घट रही संख्या: नगर निगम द्वारा पिछले एक माह से शहर के हर वार्ड में लोगों को खुले में शौच न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है, लेकिन इसका असर कईयों पर नहीं हो रहा है। रोजाना खुले में शौच करने वालों पर निगम द्वारा लगातार जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इनकी संख्या में कमी नहीं आ रही। दरअसल निगम के रिकॉर्ड में ऐसे सात स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां पर लोग खुले में शौच करते हैं।

इन क्षेत्रों में करते खुले में शौच: तिलवारा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास, कोकिला रिसोर्ट से लगा क्षेत्र, ग्वारीघाट रेलवे स्टेशन के समीप, नर्मद नगर, विजय श्री टॉवर विजय नगर, आदि प्लाजा आदि हैं। इसके अलावा शहर के कई तालाब भी हैं, जिनमें आधारताल, गंगासागर, महानद्दा, रामसागर, रांझी का मोहनिया तालाब आदि ऐसे क्षेत्र हैं, जहां लोग खुले में शौच करते हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555