बहन द्वारा देह व्यापार में धकेली गई किशोरी ने तीन नाम और बताए, छह आरोपितों को जेल भेजा
भोपाल। गांधी नगर थाना पुलिस ने शनिवार को एक 16 वर्षीय किशोरी से देह व्यापार कराने के मामले में शिकायत दर्ज की थी। इस मामले में पीड़िता की सगी बड़ी बहन और किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने रविवार को आरोपितों को कोर्ट में पेश किया। वहां से सभी को जेल भेज दिया गया। किशोरी के अदालत में धारा-164 के तहत बयान दर्ज कराए गए। उसने तीन और लोगों के नाम बताए हैं, जो उसके साथ ज्यादती करते थे।
गांधी नगर थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज करा दिए गए हैं। काउंसलिंग में उसने तीन और लोगों के नाम बताए हैं। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस मामले में किशोरी के साथ सबसे पहले दुष्कर्म करने वाले आरोपित समीर के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। किशोरी ने बताया कि समीर उसे इतनी शराब पिला देता था कि उसे इस बात का होश नहीं रहता था कि वह कहां है। इस वजह से वह उस स्थान का पता नहीं बता पा रही है, जहां समीर उसे ले जाकर ज्यादती करता था।
क्या है मामला
गांधी नगर इलाके में परिवार के साथ रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी 10वीं की छात्रा है। परिवार में माता-पिता के अलावा उसकी एक बड़ी बहन और आठ साल का छोटा भाई है। किशोरी अक्सर घर से बिना बताए गायब हो जाती थी। एक-दो दिन बाद खुद ही वापस भी आ जाती थी। किशोरी के लापता होने पर उसकी मां गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंच जाती थी। किशोरी की हरकतों से थाना प्रभारी को कुछ शंका हुई। उन्होंने इस मामले में चाइल्ड लाइन की संचालक अर्चना सहाय से मदद मांगी। अर्चना सहाय ने किशोरी की काउंसलिंग की। किशोरी ने जब अपनी व्यथा सुनाई तो सभी सन्न रह गए।
बहन ने पहले नशे का आदी बनाया, फिर देह व्यापार में धकेल दिया
किशोरी ने पुलिस को बताया कि करीब डेढ़ साल पहले बड़ी बहन उसे घर की छत पर ले गई और सिगरेट पीना सिखाया। इसके बाद वह आए दिन उसे छत पर ले जाकर कभी गांजा तो कभी शराब पिलाने लगी। एक माह में उसने छोटी बहन को नशे का आदी बना दिया। इसके बाद उसने छोटी बहन से कहा कि नशे की जरूरत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए तुझे एक बंदे के पास रात भर रुकना होगा। वह जो रुपये देगा, उससे खर्च चलेगा। उसने एयरपोर्ट के पास छोटी बहन को समीर नाम के युवक के हवाले कर दिया। समीर ने बड़ी बहन को पंद्रह सौ रुपये दिए और किशोरी को साथ लेकर चला गया। समीर ने शराब पिलाने के साथ किशोरी के साथ ज्यादती की। इसके बाद पांच सौ रुपये देकर किशोरी को घर के पास छोड़कर चला गया। इसके बाद गोल्डी नाम के युवक ने किशोरी से दोस्ती कर दुष्कर्म करना शुरू कर दिया। गोल्डी जिस लॉज में किशोरी को ले जाता था, उसके मालिक गुलाब सिंह एवं उसके दोनों बेटों शुभम और अंकित ने भी किशोरी की अस्मत लूटना शुरू कर दिया। इस बात का पता किशोरी के चचेरे भाई को लगा तो वह भी किशोरी के घर जाकर उससे ज्यादती करने लगा था
चाइल्ड लाइन पर दबाव बनाने की कोशिश
छोटी बहन को देह व्यापार के नर्क में धकेलने के बाद उसकी बड़ी बहन इंदौर में जाकर रहने लगी थी। उसे जब पता चला कि छोटी बहन की चाइल्ड लाइन में काउंसलिंग चल रही है, तो वह इंदौर से भोपाल आ गई। वह अपने साथ दो वकीलों को लेकर चाइल्ड लाइन पहुंची और किशोरी को घर ले जाने का दबाव बनाने लगी। चाइल्ड लाइन ने बताया कि किशोरी की काउंसलिंग बाल कल्याण समिति के आदेश पर की जा रही है। इसके बाद वह शांत हुई। काउंसलिंग पूरी होने के बाद किशोरी को गांधी नगर थाने भेजा गया। वहां एफआइआर दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.