सोना चोरी में 20 हजार बंगाली कारिगरों के रिकॉर्ड की जांच
इंदौर। छोटा सराफा से 70 लाख रुपये कीमत का सोना चुराने वाले चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस को ऐसे फुटेज हाथ लगे है जिसमें तीन बदमाश चोरी कर भाग रहे है। संभवत: आरोपित जवाहर मार्ग के ऑटो रिक्शा से गए है।
एएसपी (पश्चिम-1) राजेश व्यास के मुताबिक आरोपित कॉम्पलेक्स बंद होने के पहले ही छुप गए थे। जैसे ही कारिगर मोतीउर्र रहमान, राजेंद्र दास और शेख नुरुद्दीन दुकान बंद कर गए तीन मिनट बाद दाखिल हो गए। आरोपित धान गली की तरफ से गए है। एक बदमाश की पीठ पर बैग टंगा है। संभवत: बैग में सोना ही था। पुलिस चालढाल से पुलिस को बंगाली युवक लग रहे है। इसके लिए पुलिस ने इंदौर बंगाली स्वर्णकार लोकसेवा समिति से जानकारी मांगी है। सचिव सुशांत समतो के मुताबिक समिति में आठ हजार कारिगर रजिस्टर्ड है। हालांकि करीब 10 हजार बगैर रजिस्टर्ड भी है। समिति ने भी सभी सोशल ग्रुपों पर फुटेज शेयर कर जानकारी देने की गुजारिश की है। उन लोगों की जानकारी दे दी जो कुछ दिनों पूर्व ही बंगाल गए है।
चार किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने दो तस्करों को चार किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों के नाम अन्नपूर्णा निवासी 29 वर्षीय संतोष पुत्र हेमंतराव बाघ और अहीरखेड़ी हवा बंगला निवासी 27 वर्षीय संदीप पुत्र देवेंद्र पटेरिया हैं। संयोगितागंज थाना पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग स्कूटर क्रमांक एमपी 09 एलई 8803 से छावनी तरफ से आ रहे हैं। उनके पास एक थैला है, जिसमें गांजा है। क्राइम ब्रांच ने संयोगितागंज थाना पुलिस के साथ कार्रवाई कर वाहन सवारों को रोका तो उनके पास से गांजा बरामद हुआ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.