दमोह के हटा थाने में पति, पत्नी और वो का ड्रामा, वीडियो हा रहा वायरल
दमोह। हटा थाना परिसर में हुए एक हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला एक युवती को चप्पल मारने की कोशिश कर रही है। इसी दौरान थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी उसे रोकने का प्रयास भी कर रहे हैं, लेकिन महिला लगातार अपने मुंह से अपशब्दों का प्रयोग करते हुए युवती को चप्पल मारने की कोशिश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि महिला को यह शक था कि उसके पति का प्रेम प्रसंग इस युवती से चल रहा है।
महिला पति की शिकायत करने हटा थाना पहुंची थी, इसी दौरान प्रेमिका भी हटा थाने पहुंची। दोनों के आमने सामने आने से पत्नी का गुस्सा प्रेमिका पर फूट पड़ा और चप्पलें चल गई। बताया जा रहा है कि महिला का पति पटेरा जनपद में सचिव के पद पर पदस्थ है जबकि प्रेमिका बड़वानी जिले में किसी सरकारी संस्था में पदस्थ है। हालांकि बाद में हाई वोल्टेज ड्रामा होने के चलते दोनों के बीच समझौते की बात भी सामने आ रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि महिला और युवती आपस में बहने हैं। कुल मिलाकर यह वीडियो तेजी से वायरल है। जो हटा के पुलिस थाना परिसर में घटित हुआ है।
हटा थाना टीआई दीपक खत्री का कहना है कि एक महिला दो दिन पहले अपने पति के प्रेम प्रसंग की शिकायत दर्ज कराने आई थी। इसी दौरान प्रेमिका भी थाने पहुंच गई। जिससे महिला अपना आपा खो बैठी और युवती को मारने का प्रयास किया हालांकि बाद में दोनों के राजीनामा की बात होने लगी और वह वापस चली गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.