कश्मीर में भाजपा की पहली जीत दर्ज, एजाज बलहामा श्रीनगर से जीते
जम्मू। कश्मीर के जिला विकास परिषद के चुनाव के लिए हो रही मतगणना में भाजपा दमदार प्रदर्शन कर रही है। कश्मीर संभाग की 140 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना में 109 सीटों का रुझान मिला है। इसमें भाजपा का अभी तक का प्रदर्शन यह दर्शाता है कि कश्मीर के लोग केंद्र की विकास नीति के साथ हैं। भाजपा की ओर से बलहामा श्रीनगर से चुनावी मैदान में उतरे एजाज हुसैन ने अपनी विजय दर्ज की है। वहीं पीपुल्स एलायंस में नेशनल कांफ्रेंस की महमूदा निसार ने शोपियां, श्रीनगर से आजाद उम्मीदवार शाइस्ता असलम और अपनी पार्टी के उम्मीदवार ने एक-एक सीट हासिल की है। इसके अलावा कांग्रेस 11, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी 5 और अन्य दल व निर्दलीय उम्मीदवार 20 सीटों पर आगे हैं।
LIVE Jammu Kashmir DDC Election Result 2020…
01.25 बजे – बलहामा श्रीनगर की सीट जीतने के बाद भाजपा उम्मीदवार एजाज हुसैन ने कहा कि यह मोदी जी की नीतियों की जीत है। जनता ने प्रोपोगंडा को नकार दिया है। वे विकास की नीतियों पर आगे बढ़ना चाहते हैं। यह जीत साबित करती है कि आने वाले समय में भाजपा विकास की राह पर और तेजी से आगे बढ़ेगी।
01.09 बजे – जम्मू-कश्मीर की जिला विकास परिषद की 280 सीटों में से 223 सीटों पर सामने आए रुझान में भाजपा 66 सीट पर, पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन 62 सीट, कांग्रेस 25 जबकि अन्य दल व निर्दलीय उम्मीदवार 70 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
12.55 बजे – कश्मीर घाटी में भाजपा ने अपनी पहली जीत दर्ज की है। जिला विकास परिषद के चुनाव में भाजपा की ओर से बलहामा श्रीनगर से चुनावी मैदान में उतरे एजाज हुसैन ने अपनी विजय दर्ज की है।
12.19 बजे – रामनगर की दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। सबसे प्रतिष्ठित मुकाबला जेकेएनपीपी के चेयरमैन पूर्व मंत्री हर्ष देव की धर्म पत्नी मंजू सिंह और भाजपा के पूर्व विधायक आरएस पठानिया की धर्म पत्नी जूही सिंह के बीच माना जा रहा है। हर किसी की नजरें इस सीट पर टिकी हुई हैं। पहले दौर की मतगणना में भाजपा बढ़त बनाए हुए हैं
12.10 बजे – कश्मीर में जिला विकास परिषद की दूसरी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना कब्जा जमाया है। आजाद उम्मीदवार के तौर पर श्रीनगर से चुनाव लड़ रही शाइस्ता असलम विजय घोषित हुई हैं।
12.05 बजे – पहले दौर की मतगणना के बाद ऊधमुपर-2 पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लाल चंद 159 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं। भाजपा को 528 जबकि जम्मू-कश्मर नेशनल पैंथर्स पार्टी के उम्मीदवार को 369 वोट मिले हैं
11.55 बजे – म्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद की 280 सीटों में से 109 सीटों पर पीएजीडी 34 सीटों पर आगे चल रही है। हालांकि पार्टी ने एक सीट पर अपनी जीत दर्ज भी करा ली है। इसी तरह भाजपा 38 सीटों, कांग्रेस 11 सीटों, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी 5 जबकि अन्य निर्दलीय उम्मीदवार व दल 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
11.50 बजे – बारामुला हल्के में पहले राउंड में आजाद प्रत्याशी सफीना बेग 467 वोट लेकर आगे चल रही हैं। जबकि अपनी पार्टी के नशरीना फिरदौज 474 वोट लेकर दूसरे स्थान पर हैं। इसी तरह नेशनल कांफ्रेंस प्रत्याशी शहीना बेगम 419 व आजाद प्रत्याशी रेहमा 71 वोट प्राप्त किए हैं।
126 बजे – कांग्रेस उम्मीदवार के जम्मू संभाग से पहली जीत दर्ज करने के बाद पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन की नेकां से उम्मीदवार शोपियां विधानसभा क्षेत्र के कापरीन से महमूदा निसार ने पहली सीट पर कब्जा जमा लिया है। इसके अलावा पीएजीडी कश्मीर में 17 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
11.21 बजे – जिला किश्तवाड़ में मतगणना शुरू हो चुकी है। लेकिन अभी तक कहीं से भी कोई रुझान सामने नहीं आया है। जिला किश्तवाड़ का इलाका दूरदराज और पहाड़ी होने के कारण यहां छह जगहों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें माडवा बाडवान, दक्षिण, पाडर, छात्रु, डिग्री कालेज किश्तवाड़ और केंद्रीय विश्वविद्यालय किश्तवाड़ शामिल है। मीडिया को भी मतगणना केंद्रों से दूर रखा गया है। क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध हैं।
10.51 बजे – डीडीसी चुनाव के साथ कठुआ नगर परिषद के दो वार्डों में हुए उपचुनावों में भाजपा के अनिरूद्ध शर्मा ने वार्ड 7 से विजय हासिल की है। वार्ड नंबर 2 में पूर्व सांसद लाल सिंह के छोटे भाई राजेंद्र सिंह बब्बी ने भाजपा भाजपा को हराकर विजय हासिल की है।
10.31 बजे – शुरूआती रूझान में कश्मीर में पीएजीडी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। पीपुल्स एलायंस की तरफ से कश्मीर के चुनावी मैदानी में उतरे राजनीतिक दलों के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। अभी तक पीएजीडी 11 सीटों पर, भाजपा 7 सीटों, कांग्रेस 2, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी 2 जबकि अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
10.25 बजे – जम्मू पॉलिटेक्निक कालेज में कर्मचारियों ने मतपेटियां खोलने के बाद वोटों की गिनती शुरू कर दी है। डीडीसी प्रत्याशी समेत अन्य कार्यकर्ता केंद्र पहुंच गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है।
10.21 बजे – रियासी नगर पॉलिका वार्ड नंबर 11 से कांग्रेस प्रत्याशी रिपी दुबे ने अपने प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी की संतोष कुमारी को 3 वोट से हरा दिया है
9.50 बजे – कश्मीर से वोटो की गिनती के रूझान आने लगे हैं। यहां एसकेआइसीसी में जारी वोटों की गिनती के पहले चरण में पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन 8 सीटों पर, भाजपा चार सीटों पर, कांग्रेस एक सीट, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी 2 जबकि अन्य सीटों पर 3 निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
8.40 बजे – मतदान केंद्र में अधिकारी व कर्मचारी पहुंच गए हैं। सभी ने अपने-अपने स्थान ग्रहण कर लिए हैं। वेलेट बॉक्स को हाल में लाया जा रहा है। पूरे नौ बजे वोटों की गिनती शुरू कर दी जाएगी।
7:46 बजे – पॉलीटेक्निक कालेज बिक्रम चौक समेत विभिन्न जिलों में बनाए गए मतगणना केंद्रों के पास धारा 144 लागू कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए बिक्रम चौक से पॉलीटेक्निक कालेज के सामने से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। वहां तैनात सुरक्षाकर्मी सभी वाहनों को यूनिवर्सिटी रोड से भेज रहे हैं।
7:00 बजे – जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के पहली बार चुनाव हुए है। आठ चरणों में हुए चुनाव की शुरुआत 28 नवंबर से हुई थी और 19 दिसंबर को आठवां व अंतिम चरण संपन्न हुआ। जिला विकास परिषद के चुनावों के साथ पंचायतों के उपचुनाव भी हुए थे, लेकिन पंचायतों में सरपंचों और पंच हलकों का चुनाव परिणाम उसी दिन शाम को घोषित कर दिया गया था।
6:50 बजे – जिला विकास परिषद के चुनाव राजनीतिक आधार पर हुए है, इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियों की नजरें चुनावी नतीजों पर लगी हुई हैं। पीपुल्स एलायंस फार गुपकार डिक्लेरेशन ने भी चुनाव में हिस्सा लिया है। इसमें नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, कांग्रेस, पीपुल्स कांफ्रेंस, अवामी नेशनल कांफ्रेंस, माकपा शामिल थे। भाजपा ने अकेले ही चुनाव लड़ा है।
6:40 बजे – जिला विकास परिषद के चुनाव मैदान में एक पूर्व सांसद, बीस पूर्व विधायक व एमएलसी, पांच पूर्व मंत्री और उनके नजदीकी रिश्तेदार भाग्य आजमा रहे है। इनके भाग्य का फैसला भी मंगलवार को हो जाएगा।
6:30 बजे – प्रमुूख रूप से राज्यसभा के पूर्व सदस्य टीएस बाजवा, पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ताज मोहिद्दीन, पूर्व मंत्री शब्बीर अहमद खान, पूर्व मंत्री शाम चौधरी, पूर्व मंत्री शक्ति परिहार, पूर्व मंत्री अब्दुल गनी मलिक, पूर्व मंत्री एजाज खान, पूर्व एमएलसी शहनाज गनई, पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह की पत्नी मंजू सिंह, पूर्व विधायक जावेद राणा का बेटा जीशान राणा, पूर्व विधायक आरएस पठानिया की पत्नी, पूर्व विधायक गारू राम, भारत भूषण, पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह की पत्नी कांता अंदोत्रा, पूर्व विधायक एजाज मीर, पूर्व विधायक मोहम्मद अकरम, पूर्व विधायक चरणजीत सिंह, पूर्व मंत्री अब्दुल रशीद के बेटे परवेज मिर्जा के भाग्य का फैसला भी होने वाला हैं।
6:00 बजे – जम्मू में मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज में हो रही है। चुनावी नतीजे आज दोपहर तक आ जाएंगे। मतगणना सुबह नौ बजे शुरु होगी। मतदान केंद्रों में कोरोना की रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। कुल 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होने वाला है। आज तीस लाख से अधिक वोट गिने जाएंगे।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.