क्रिसमस पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भेजें गिफ्ट, मिलेंगे कई ऑप्शन्स
नई दिल्ली। क्रिसमस डे आने वाला है और हर तरफ रौनक छाई हुई है। लेकिन कोरोना के डर से अभी भी लोग भीड़-भाड़ में निकलने से बच रहे हैं। ऐसे में अगर आपको किसी का सीक्रेट सांता बनकर गिफ्ट लेना हो तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि टेक्नोलॉजी की दुनिया आप घर बैठे आराम से अपनों तक उनका पसंदीदा गिफ्ट पहुंचा सकते हैं। आजकल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने इसे बेहद ही आसान कर दिया है। यहां हम आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए गिफ्ट भेजने का तरीका और बेस्ट विकल्प के बारे में बताएंगे।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ऐसे भेजे गिफ्ट
- अगर आप घर से बाहर नहीं निकलना चाहते तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर जाकर पहले गिफ्ट का चयन कर लें और उसकी ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद वहां उस व्यक्ति का एड्रेस डालें जिसे आप गिफ्ट पहुंचाना चाहते हैं। ये बेहद ही सिंपल तरीका है।
- इसके अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आजकल गिफ्ट कार्ड्स का भी काफी चलन है। यानि आप अपने तय बजट के अंदर एक गिफ्ट कार्ड खरीद लें। लेकिन ध्यान रहें गिफ्ट कार्ड खरीदने के बाद आपको वहां वो एड्रेस डालना होगा जहां आपको यह कार्ड पहुंचाना है। गिफ्ट कार्ड या वाउचर की सबसे बड़ी खासियत है कि जिसे आप यह दे रहे हैं वह अपनी पसंद और सुविधानुसार खुद ही गिफ्ट का चयन कर सकता है।
- गिफ्ट कार्ड और गिफ्ट वाचर की सुविधा ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट के अलावा पेटीएम पर भी उपलब्ध है। इसमें आप अपने बजट के अनुसार पैसे ऐड कर सकते हैं।
मिलेंगे कई गिफ्ट ऑप्शन्स
क्रिसमस के मौके पर गिफ्ट देने के लिए आपको ज्यादा नहीं पड़ेगा। क्योंकि इस मौके पर पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर गिफ्ट की भरमार है। यहां आपको हर बजट रेंज के विकल्प मिल जाएंगे। यहां तक अगर आप किसी गैजेट गिफ्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको 2,000 रुपये की शुरुआती कीमत के ऑप्शन मिल जाएंगे। इसमें पावर बैंक, ब्लूटूथ हेडफोन, ब्लूटूथ स्पीकर, मोाबइल कवर और मोबाइल फोन भी शामिल हैं।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.