Gauahar Khan के ससुर ने मेहंदी में गाया सैड सॉन्ग, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किए ये कमेंट

नई दिल्ली। एक तरफ जहां पूरी दुनिया आज क्रिसमस के जश्न में डूबी हुई है। तो वही एक्ट्रेस गौहर ख़ान और जैद दरबार गुरूवार यानी 25 दिसंबर, क्रिसमस के दिन शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों के निकाह से पहले मुंबई के एक होटेल में हल्दी और मेहंदी सरेमनी की रस्म पूरी हुईं। मेहंदी और हल्दी सरेमनी के फोटो जैद और गौहर ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शेयर किए। दोनों की हल्दी और मेहंदी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन सबके बीच एक वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें बॉलीवुड के मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर और जैद के पिता इस्माइल दरबार फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ का सैड सॉन्ग ‘तड़प-तड़प’ गाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में जैद और गौहर भी इस्माइल दरबार के साथ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो पर कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स ने कमेंट कर इस्माइल की टांग खिचाई भी की है। लोग उनसे पूछ रहे हैं कि ‘कौन ऐसा गाना शादी में गाता है’, ‘शादी हो रही है या तलाक हो रहा है, ‘सोच समझ कर गाओ भाई’, एक यूजर्स ने तो लिखा है कि ‘शादी है या ब्रेकअप’।

बता दें कि 21 दिसंबर को गौहर और जैद की चिकसा सेरेमनी हुई थी, जिसकी तस्वीरें दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। सेरेमनी के दौरान जैद और गौहर दोनों पीले रंग के कपड़ों में नजर आए। अपनी सेरेमनी की फोटोज शेयर करते हुए गौहर और जैद ने कैप्शन में लिखा,‘आधे-आधे मिलकर हम दोनों एक बेटर हाफ बन पाए हैं’। ये हमारे सबसे सुंदर पल हैं. ‘गौजै’ सेलिब्रेशन का पहला दिन, ‘चिकसा’।

आपको बता दें कि जैद दरबार और गौहर खान पिछले कुछ वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थें। ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी जैद से पहली मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई थी। जिसके बाद हम दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।  हम लोगों ने घर बात कर शादी करने का फैसला किया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555