कुंभ के स्वरूप और व्यवस्थाओं को लेकर हो रही अखाड़ा परिषद की बैठक
हरिद्वार। बड़ा अखाड़ा में अखिल भारतीय क्षत्रिय परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। बैठक सुबह 11 बजे आरंभ होनी थी, पर किन्हीं कारणों से यह देर से शुरू हुई। बैठक में अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी और राष्ट्रीय महामंत्री महंत हरि गिरि सहित सभी तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
बैठक में प्रमुख रूप से कुंभ के आयोजन और उसकी तैयारियों को लेकर सरकार की मंशा पर चर्चा की जा रही है। अखाड़ा परिषद और संत महात्माओं का कहना है कि जब देश में कोरोना वायरस का तार घट रहा है और देश के विभिन्न हिस्सों में राजनीतिक रैलियां और चुनाव आदि हो रहे हैं तो ऐसे में कुंभ के आयोजन को सीमित करना या नहीं करना अनुचित है। अखाड़ा परिषद की मांग है कि राज्य सरकार वर्ष 2010 की तरह 2021 में भी कुंभ का भव्य आयोजन करें। उनकी नाराजगी इस बात को लेकर है कि सरकार की मंशा इस बाबत साफ नहीं है। साथ ही उसकी तैयारियां भी बेहद धीमी है और पिछड़ी हुई हैं।