यूरोपीय संघ ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस पर लगाया 3 महीने तक प्रतिबंध, हो रहा भारी नुकसान

इस्लामाबाद। यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी (ईएएसए) ने पाकिस्तानी अधिकारियों की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) पर लगे प्रतिबंध को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। शनिवार को ईएएसए ने जानकारी दी कि नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) की सुरक्षा ऑडिट के बाद पीआईए पर गा प्रतिबंध को हटा लिया जाएगा। ईएएसए ने जुलाई में सुरक्षा चिंताओं के कारण यूरोपीय संघ के सदस्य राज्यों में पीआई की उड़ानों पर रोल लगा दी थी।

शुक्रवार को पाकिस्तान के उड्डयन मंत्री गुलाम सरवर खान ने संवाददाताओं से कहा कि वाणिज्यिक पायलटों को लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया के बारे में ईएएसए की ज्यादातर चिंताओं को निपटा दिया गया है और जल्द ही यूरोपीय देशों में पीआईए उड़ानों पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया जाएगा।

हालांकि, पीआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने डॉन से कहा कि एयरलाइन द्वारा किए गए अनुरोध के जवाब में पीआईए को एक निराशाजनक जवाब मिला है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय वाहक ने यूरोपीय एजेंसी से अनुरोध किया था कि उसकी शर्तों को पूरा करने तक उसे यूरोपीय स्थलों से उड़ानों के संचालन के लिए अपनी अस्थायी अनुमति दी जाए।

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, ईएएसए प्रतिबंध से पीआईए को भारी वित्तीय नुकसान हो रहा है और यह विदेशी एयरलाइनों को अपने परिचालन का विस्तार करने का अवसर भी दे रहा है। इस महीने की शुरुआत में ब्रिटिश एयरलाइन वर्जिन अटलांटिक ने इस्लामाबाद और लाहौर के लिए अपनी सीधी उड़ानों को शुरू किया था, जबकि ब्रिटिश एयरवेज ने इस्लामाबाद से लाहौर तक अपने परिचालन का विस्तार किया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555