अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा पर पाकिस्तान ने जताई चिंता, सुरक्षा को लेकर दिया मदद का आश्वासन
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त की है और सुरक्षा बढ़ाने में मदद का आश्वासन दिया है। सिन्हुआ न्यूज के मुताबिक, रविवार को विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस साल में अफगानिस्तान में हिंसा के बढ़ते स्तर को लेकर देश चिंतित है। इसके अलावा प्रधानमंत्री इमरान खान भी कई कार्यक्रमों के दौरान हिंसा में कमी के लिए सीजफायर करने की बात कह चुके हैं।
बयान में आगे कहा गया है कि आंतरिक सुरक्षा, कानून, व्यवस्था और अफगान के लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए अफगान सरकार का सक्रिय कदम उठाने की आवश्यकता पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.