दिल्ली में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 2 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है तापमान, जानें- अन्य राज्यों का हाल
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग में इलाके में तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आगे राजधानी के न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature in Delhi) में और कमी आएगी। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमि विक्षोभ के कारण मंगलवार से राजधानी में तापमान में गिरावट आएगी और शीतलहर का प्रकोप फिर से शुरू हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में दिल्ली के तापमान में 2 डिग्री और गिरावट होगी। इसका मतलब है कि राजधानी का न्यूनतम तापमान अगले दिन 2 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। हालांकि, मौसम विभाग ने बताया कि लोगों को अगले साल के पहले सप्ताह में थोड़ी राहत मिलेगी और न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार 3-4 जनवरी को न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा। वहीं, साल के आखिरी कुछ दिनों की बात करें तो मंगलवार से शुक्रवार तक न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के आसपास बना रहेगा। हालांकि, 31 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक गिर सकता है और दिल्लीवालों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा।
जयपुर समेत 14 जिलों में शीतलहर चलेगी
मौसम विभाग ने जयपुर, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अजमेर, बूंदी, दौसा और झालावाड़ में तेज शीतलहर का असर रहने का अनुमान जारी किया है। अगले 3-4 दिनों में कई शहरों में रात का तापमान 4 से 6 डिग्री तक लुढ़क सकता है। ज्यादातर इलाकों में 3 दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा चुका है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.