उपराष्ट्रपित वेकैंया नायडू ने बेंगलुरु में क्रेस्ट कैंपस के नए परिसर का किया उद्घाटन
बेंगलुरू। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कर्नाटक के अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन बेंगलुरू पहुंचे हैं। उपराष्ट्रपति ने मंगलवार को बेंगलुरु में क्रेस्ट (CREST) परिसर में थर्टी मीटर टेलीस्कोप (TMT) ऑप्टिक्स फैब्रिकेशन सुविधा और पर्यावरण परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया। नायडू ने रिमोट लिंक के माध्यम से टीम के साथ लद्दाख के हिमालयन चंद्र टेलिस्कोप से भी बातचीत की।
उनका स्वागत कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला, कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई और अन्य लोगों द्वारा मंगलवार को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर किया गया। तीन दक्षिण भारतीय राज्यों की अपनी नौ दिवसीय यात्रा के दौरान नायडू पहले ही आंध्र प्रदेश का दौरा कर चुके हैं और कर्नाटक के बाद वे 31 दिसंबर को तमिलनाडु के लिए रवाना होंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.