केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, किसानों को देगी मुफ्त वाईफाई
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सरहदों पर बैठे किसानों के लिए केजरीवाल सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी ने धरना स्थल पर मुफ्त वाई फाई लगवाने की घोषणा की है। आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने मंगलवार को बताया कि सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए मुफ्त वाईफाई उपलब्ध कराने के लिए हॉटस्पॉट स्थापित किया जाएगा।
चड्ढा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह फैसला किसानों के सेवादार अरविंद केजरीवाल ने किया है। उन्होंने कहा, हमलोग चाहते हैं कि किसान अपने परिवार के साथ संपर्क में रहें। हमने फ्री वाईफाई हॉटस्पॉट के लिए कुछ जगहों की पहचान की है। यह अरविंद केजरीवाल और पार्टी की तरफ से एक पहल है।
चड्ढा ने कहा कि अगर मांग अधिक हुई ऐसे और हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे। केंद्र के नए कृषि कानूनों को हटाने की मांग को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों से किसान दिल्ली की सीमाओं पर पिछले एक महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। केजरीवाल और आम आदमी पार्टी किसानों का समर्थन कर रही है। इस महीने की शुरुआत में केजरीवाल ने सिंघू बॉर्डर का दौरा किया था और वहां इंतजामों का जायजा लिया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.