तमिलनाडु भाजपा प्रमुख बोले- अन्नाद्रमुक से है मजबूत गठबंधन, आगे भी बना रहेगा
चेन्नई। तमिलनाडु भाजपा के प्रमुख एल. मुरूगन ने सोमवार को कहा कि अन्नाद्रमुक के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन जारी है और गठबंधन ‘मजबूत’ है। एक दिन पहले सत्तारूढ़ दल ने अपने भगवा सहयोगी से कहा था कि वह राज्य में बड़े भाई की भूमिका में है। मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के सह समन्वयक के. पलानीस्वामी के साथ आज यहां मुलाकात के तुरंत बाद उनकी यह टिप्पणी आई है।
पलानीस्वामी ने कोयंबटूर में पत्रकारों से कहा कि अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने 2021 के विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की भी घोषणा कर दी है और वह खुद मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।
मुरूगन ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया था कि वह केंद्र की नई शिक्षा नीति को लागू करें और इस मुद्दे पर 50 लाख हस्ताक्षर के साथ उनको एक ज्ञापन सौंपा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.