भारत ने एक बार फिर चीन को चेताया, वायुसेना अध्यक्ष बोले- एलएसी पर हम भी हैं तैयार
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना अध्यक्ष आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauria) ने चीन को एक बार फिर अागाह किया है। वायु सेना अध्यक्ष ने कहा कि चीन ने अपनी आर्मी के लिए भारी तादाद में एलएएसी पर हथियारों की तैनाती कर रखी है। भदौरिया ने कहा कि वहां पर भारी संख्या में राडार्स, जमीन से आसमान में मार करने वाली मिसाइलों की तैनाती की गई है। काफी मजबूती से उन्होंने तैनाती की। एलएसी पर हम भी पहले से पूरी तरह से तैयार हैं और सेना की तैनाती को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।
चीन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को बना रहा मोहरा
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चीन पाकिस्तान को मोहरा बनाकर अपना वर्चस्व बढ़ा रहा है। वैश्विक समुदाय को आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि बदलती भू-राजनीतिक परिस्थितियों ने चीन को मौका दिया कि वह अपनी बढ़ती ताकत का प्रदर्शन करे। इससे वैश्विक सुरक्षा के मोर्च पर साझेदारी की कमी भी साफ झलकती है। चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) के कर्ज के बोझ तले पड़ोसी मुल्क दबा हुआ है और भविष्य में इसके सैन्य रूप से भी चीन पर निर्भर होने की आशंका बढ़ती जा रही है।
किसी भी दुस्साहस का मुकाबला करने के लिए भारत तैयार
इसके साथ ही वायुसेना प्रमुख ने कहा कि छोटे देश और अलगाववादियों की मदद से चीन को ड्रोन जैसे कम लागत वाली तकनीक आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं, जिससे वह प्रतिकूल प्रभाव पैदा करने में सफल हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई स्थिति उत्पन्न होती है, तो भारत को किसी भी दुस्साहस का मुकाबला करने के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.