मामला यही शांत नहीं हुआ देर शाम को भी वर्ग विशेष के युवक व हिंदू के संगठन के कार्यकर्ता दाेबारा आमने-सामने हाे गए। माहौल बिगड़ता देख भीड़ काे तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गाेले छाेड़े व हल्का बल प्रयाेग भी किया। वहीं गौतमपुरा थाना क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई। पुलिस देर रात तक इलाके में सर्चिंग करती रही।
सुबह से लेकर शाम तक कई घंटों तक चली तनातनी में कई बार दोनों वर्ग के लोगों द्वारा पथराव किया गया। साथ ही लोगों को हथियार भी दिखाए गए। जमा हुई भीड़ द्वारा हवाई फायर तक किए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र भारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करने की कोशिश की। इस दौरान पूर्व विधायक मनोज पटेल भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से चर्चा की। वहीं पुलिस द्वारा भीड़ को शांत करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए।
चांदन खेड़ी गांव में हुए मामले के बाद देपालपुर विधानसभा के चारों नगर देपालपुर, गौतमपुरा, बेटमा और हातोद पूरी तरह से बंद रहे। दूसरी ओर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच करवाई जा रही है हिंदू संगठन के लोगों ने रैली के लिए पूर्व में अनुमति भी ली थी लेकिन कुछ लोगों द्वारा यह कृत्य किया गया है जिसकी जांच करवाएंगे।
फायरिंग की बात पर कलेक्टर ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है वह इसकी जांच करवाएंगे। हालांकि इस मामले के बाद गौतमपुरा के थाना प्रभारी रमेशचंद वास्कले को हटा कर इंद्रेश त्रिपाठी को थाना प्रभारी बनाया गया। वही एसडीओपी पंकज दीक्षित को हटा कर हरीश मोटवानी को सांवेर एसडीओपी बनाया गया है।
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.