मेरठ के लाल का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, 8 साल के बेटे लक्ष्य ने दी मुखाग्नि
मेरठ: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए 44वीं राष्ट्रीय राइफल्स के हवलदार अनिल कुमार तोमर (38) के पार्थिव शरीर का यहां बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। तोमर की पार्थिव देह हो उनके आठ साल के बेटे लक्ष्य ने मुखाग्नि दी।
जिलाधिकारी कार्यालय के अनुसार, शहीद के पार्थिव शरीर का सरकारी प्रोटोकॉल के अनुसार पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। राज्य के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक सत्यवीर त्यागी, जिलाधिकारी के.बालाजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी।
तोमर का पार्थिव शरीर मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे मेरठ में उनके पैतृक गांव सिसौली लाया गया। तोमर 44वीं राष्ट्रीय राइफल्स में क्यूआरटी की एक पलटन के कमांडर थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.