किसान आंदोलनः बैठक में ये बड़ा फैसला ले सकती हैं मोदी सरकार!
नई दिल्लीः दिल्ली में किसानों तथा केंद्र सरकार के बीच कृषि बिलों को लेकर चल रही बैठक में दोनों तरफ से अपनी-अपनी बात रखी जा रही है। किसान तथा सरकार के बीच यह 6वीं दौर की बैठक है तथा इससे पहले 5 दौर की बैठकें विफल हो चुकी है।
बैठक को लेकर दोनों पक्षों में इस बात मामला हल होने की संभावना नजर आ रही है। ‘पंजाब केसरी’ के सूत्रों ने खबर दी है कि आज की बैठक में सरकार की तरफ से किसानों को बड़ी राहत देने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि सरकार किसानों के मसले को राज्यों के कंधों पर शिफ्ट करने की योजना बना चुकी हैं।
सूत्रों का कहना है कि सरकार एक प्रस्ताव पेश कर सकती है जिसमें कृषि बिलों में संशोधन कर उन्हें लागू करने के तौर-तरीकों का दारोंमदार राज्यों पर डाल सकती है।अगर सरकार ऐसा प्रस्ताव लाती हैं तो इन तीनों बिलों पर राज्यों को क्या फैसला लेना हैं ये उन पर निर्भर करेगा। इस प्रस्ताव के साथ सरकार अपने गले पड़ा विवाद राज्यों पर टालने में भी सफल हो जाएगी तथा किसानों का 35 दिनों से चला आ रहा रोष धरना खत्म करवाने में भी सफल हो जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.