Jio लॉन्च करेगा ऑनलाइन गेमिंग टूर्नामेंट, 12.50 लाख रुपये होगी प्राइज मनी, जानिए कैसे करें रजिस्टर
नई दिल्ली। इंडियन टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) एक ऑनलाइन गेमिंग टूर्नामेंट गेमिंग मास्टर की लॉन्चिंग करने जा रहा है। Jio इस गेमिंग टूर्नामेंट को चिपसेट मेकिंग कंपनी MediaTek के साथ साझेदारी में लॉन्च करेगा। यह jio का पहला ऑनलाइन गेमिंग टूर्नामेंट होगा, जिसमें इंडिया के गेमिंग चैंपियन को पहचान की जाएगी। यह एक 70 दिनों का ऑनलाइन गेमिंग टूर्नामेंट होगा, जिसके लिए 1.250 लाख रुपये की प्राइज मनी का ऐलान किया गया है। गेम के ग्रैंड फिनाले विनर को 3 लाख रुपये का कैश प्राइज दिया जाएगा।
टूर्नामेंट रजिस्ट्रेशन हुआ लाइव
इस ऑनलाइन गेमिंग टूर्नामेंट में Garena’s battle royal Game Free Fire को फीचर किया जाएगा। इस ऑनलाइन गेम को खेलने के लिए आपको खुद को रजिस्टर करना होगा। टूर्नामेंट रजिस्ट्रेशन जियो गेम प्लेटफॉर्म पर लाइव कर दिया गया है, जहां 10 जनवरी तक यूजर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 12 जनवरी को होगी। वहीं ग्रैंड फिनाले को 1 मार्च को आयोजित होगा। फ्री फायर गेमिंग मास्टर एक तीन स्टेज टूर्नामेंट हैं और गेम के ग्रैंड फिनाले में 24 टीम हिस्सा लेंगी।
- पहले स्टेज डुओ होगा, इमसें रोजाना 32 क्वालिफायर हिस्सा लेंगे। इसमें से करीब 20 डुओ टीम ग्रैंड फिनाले के लिे क्वालिफाई करेंगी।
- दूसरा स्टेज सोलो होगा। इसमें रोजाना 12 क्वालिफायर होंगे। सोलो प्लेऑफ के बाद टॉप -8 प्लेयर और चार टीम ग्रैंड फिनाले के लिे क्वालिफाई करेंगी।
- फाइनल स्टेज ग्रैंड फिनाले होगा। इसमें 24 टीम हिस्सा लेंगी।
कैसे करें रजिस्टर
- प्लेयर फ्री फायर गेमिंग मास्टर टूर्नामेंट के लिए JioGames प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर कर सकती हैं।
- टूर्नामेंट के रजिस्ट्रेशन के लिए JioGames प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद अकाउंट साइन-इन करना होगा।
- इसके बाद रजिस्टेशन पेज पर जाना होगा, जहां से ज्वाइंन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद जरूरी डिटेल दर्ज करनी होगी और टूर्नामेंट के लिए रजिस्टर हो जाएंगे।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.