केरल में सुबह-सुबह सड़क हादसा, आपस में टकराए वाहन; 3 लोगों की मौत
त्रिशूर। केरल में 31 दिसंबर की सुबह एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा सात वाहन सहित एक लॉरी (lorries) के कार से टकराने पर हुआ। कुथिरन के पास यह सड़क हादसा हुआ। बता दें कि केरल में इससे पहले भी सड़क हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है।
उधर, आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुरुवार सुबह डौकी क्षेत्र में दो बसें कोहरे के चलते टकरा गईं। दोनों बसों में यात्री बैठे थे। टक्कर के बाद किसी तरह यात्री शीशा तोड़कर बाहर निकले गए। गनीमत यह रही कि टक्कर के समय बसों की रफ्तार कम थीं। इसीलिए बड़ा हादसा टल गया। हादसे में दो यात्रियों के चोट लगीं। उन्हें अस्पताल भेज दिया गया। अन्य यात्रियों को दूसरी बसों से गंतव्य को भेजा गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार सुबह कोहरे के कारण लखनऊ एक्सप्रेस वे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। वाहन कम स्पीड पर चल रहे थे। सुबह सात बजे डौकी क्षेत्र में किमी 1.5 पर लखनऊ की ओर जा रही बस के सामने चल रही स्विफ्ट डिजायर कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए। बस ने भी ब्रेक लगाए। इतनी देर में ही पीछे से एक और यात्री बस आकर टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों बसें डिवाइड पर चढ़ गईं। आगे चल रही बस का पोल से टकराने के बाद आगे का शीशा टूट गया। उसकी खिड़कियां लाक हाे गईं। उस बस के यात्री किसी तरह टूटे हुए शीशे को और तोड़कर सामने से बाहर निकले।
हादसे के बाद बसों में चीख- पुकार मच गई। पीछे वाली बस में सवार यात्री बिहार के समस्तीपुर में कल्याणपुर निवासी रोमा देवी और पवित्र पासवान घायल हो गए। उन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। दोनों बसें लखनऊ से दिल्ली जा रही थीं। दूसरी बसों से उन्हें दिल्ली भेज दिया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.