रात 12 बजे गणेश जी की आरती से हुई नव वर्ष की शुरुआत, खजराना में उमड़ी भीड़
इंदौर: पूरे देश ने जहां नए साल की शुरुआत अपने अपने ढंग से की वहीं कई श्रद्धालुओं ने विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश के दर्शनों से 2021 का स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने खजराना गणेश की आरती के साथ नये साल की शुरुआत की और परिवार के लिए सुख शांति की मांग की। मंदिर में तड़के से लाइनों में लगे लोगों का कहना था की कोई भी नया काम भगवान के आशीर्वाद के बिना अधूरा है।
हुडदंग से दूर ये नजारा खजराना गणेश मंदिर का है। यहां नए साल के जश्न में न तो डीजे बजा और ना ही नाच गाने हुए बल्कि यहां प्रभु की भक्ति हुई। नए साल पर एक और जहां शहर का एक बड़ा हिस्सा होटलों और अलग अलग जगहों पर नया साल मना रहा था। वहीं बहुत से लोग सादगी के साथ भगवान से आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत करने पहुंचे।
रात 12 बजे भगवान गणेश की विशेष आरती मुख्य पुजारी जयदेव भट्टा महाराज ने की जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। भक्तों ने भी भगवान से सुख सम्रद्धि की कामना की। कुल मिलकर शहर में नये साल का जोरदार स्वगत किया। किसी ने पाश्च्यत संस्कृति से नया साल मनाया तो किसी ने भगवान से आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत की।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.