अध्यक्ष चुनने के लिए कांग्रेस कमेटी की बैठक पर फैसला जल्द, अगले हफ्ते वरिष्ठ नेताओं का मंथन
नई दिल्ली। कांग्रेस नए पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee, AICC) का सत्र बुलाए जाने पर जल्द फैसला करेगी। कांग्रेस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सत्र बुलाए जाने के मसले पर चर्चा के लिए अगले हफ्ते वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठक होने की संभावना है। मालूम हो कि लोकसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने जुलाई 2019 में अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था तभी से पार्टी प्रेसिडेंट का पद खाली है।
हालांकि राहुल के इस्तीफे के बाद सोनिया गांधी ने अगस्त 2019 से पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर कमान संभाल ली थी लेकिन एक पूर्णकालिक अध्यक्ष चुने जाने के मसले पर वरिष्ठ नेता समय समय पर आवाज उठाते रहे हैं। बीते दिनों पार्टी के 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में आमूलचूल बदलाव की वाकालत की थी। नेताओं ने कांग्रेस में जमीनी स्तर से लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी तक में बदलाव की मांग की थी। अध्यक्ष को लेकर पार्टी के इन वरिष्ठ नेताओं द्वारा अपनी बात रखे जाने के बावजूद अभी तक कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो पाया है।
बीते दिनों सोनिया गांधी ने पार्टी की अंदरूनी कलह को थामने के लिए वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई थी जिसमें राहुल गांधी से लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक के बाद नेताओं ने बताया था कि सभी नेता चाहते थे कि राहुल दोबारा पार्टी की कमान संभालें। इस पर राहुल गांधी का कहना था कि पार्टी अध्यक्ष के मसले को चुनावी प्रक्रिया पर छोड़ दिया जाना चाहिए। वहीं सोनिया गांधी का कहना था कि मौजूदा वक्त में सभी को एक साथ मिलकर संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत है।
बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल ने संवाददाताओं को बताया था कि कांग्रेस एक बड़ा परिवार है जिसको और मजबूत करने की दरकार है। राहुल ने भी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करने की अपील की थी। बंसल ने यह भी कहा था कि राहुल को दोबारा अध्यक्ष बनाए जाने पर किसी को कोई समस्या नहीं है। वहीं रणदीप सुरजेवाला का कहना था कि 99.9 फीसद कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मानते हैं कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को राहुल गांधी ही तगड़ी चुनौती दे सकते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.