मिशन शक्तिः UP के 26 थानों में हुआ महिला हेल्प डेस्क का लोकार्पण
झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति नारी सुरक्षा सम्मान के अंतर्गत 26 थानों में महिलाओं के लिए बनायी गये विशेष हेल्प डेस्क का लोकार्पण किया गया। जिले में नववर्ष के प्रथम दिन ही महिला सुरक्षा के संबंध में बड़ा कदम उठाते हुए 26 थानों में आगंतुक महिला हेल्प डेस्क का लोकार्पण किया गया ,नवाबाद थाने में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुभाष सिंह बघेल द्वारा डेस्क का लोकार्पण किया गया।
बता दें कि इस महिला आगंतुक हेल्पडेस्क पर महिला पुलिसकर्मी पूरे समय मौजूद रहेंगी। यह कक्ष बनाने की सोच के पीछे उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि किसी भी पीड़ित महिला को अपनी बात बिना लाग लपेट के स्पष्ट रुप से कहने का अवसर मिल सके। आईजी ने नवाबाद थाने पहुंचकर महिला हेल्प डेस्क का फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार पी, एसपी ग्रामीण राहुल मिठास, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, सीओ सदर हिमांशु गौरव, डॉक्टर एन एस सेंगर, समाज सेविका डॉ नीति शास्त्री, अपर्णा दुबे की मौजूद रहीं।
आईजी सुभाष बघेल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि झांसी के एसएसपी की बेहतरीन सोच और कर्मठता की वजह से सभी 26 थानों में एक जैसे आधुनिक हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। इस तरह के डेस्क पूरे प्रदेश में कहीं नहीं है। आईजी ने नवाबाद थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के प्रबंधन की भी सराहना की। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा ड्यूटी पर उपस्थित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। कोरोना वायरस से उत्पन्न वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के द्दष्टिगत शासन द्वारा निर्गत समस्त दिशा-निर्देशों के शत-प्रतिशत पालन करने एवं लोगों से पालन कराने के लिए निर्देशित किया गया।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.