यूपी STF ने फर्जीमार्क सीट बनाने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से यूपी STF ने फर्जीमार्क सीट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। साथ ही इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। उनके पास से फर्जी मार्कशीट व प्रमाण पत्र बनाने वाले कूटरचित दस्तावेज को भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक पगड़े गये आरोपियों की पहचान सुनील कुमार शर्मा उर्फ ओम दादा, लल्लन कुमार व विश्व जीत कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक मामला लखनऊ शहर से बताया जा रहा है। जहां पर फर्जीमार्कसीट बनाने का गोरखधंधा तेजी से चल रहा था जिसकी जानकारी एसटीएफ को हुई। एसटीएफ ने इस मामले में संदिग्धों पर छापेमारी की इस दौरान उनके पर से विभिन्न स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों के फर्जीमार्कशीट, प्रमाण पत्र व अन्य कूटरचित दस्तावेज बरामद किया है। साथ ही इस तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी लखनऊ शहर के आलम बाग के निवासी है। जिनके कब्ज़े से सैकड़ों की संख्या में निर्मित फर्जीमार्कशीट व अन्य दस्तावेज हुए बरामद किया गया है। पुलिस मामला दर्ज आरोपियों से पूछताछ कर इनके अन्य नेटर्व की भी तलाश कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.