नोएडा: श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह संपर्क पर निकले RSS कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला
नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में आरएसएस के एक कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला किया गया है। जिससे नाराज आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 20 के थाने का घेराव किया।
बता दें कि आरएसएस नोएडा विभाग के कार्यवाहक विनोद कौशिक श्रीराम जन्मभूमि निर्माण के लिए धन संग्रह संपर्क पर निकले थे। इसी बीच जैसे ही वह नोएडा के सेक्टर 9 के पास पहुंचे तो उनपर जानलेवा हमला हुआ। हमलावरों ने विनोद कौशिक के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया। जब तक पुलिस पहुंची, हमलावर मौके से फरार होने में सफल हो गए। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है
गौरतलब है कि दो दिन पहले कृष्ण नगरी मथुरा के गोविंद नगर इलाके में असमाजिक तत्वों ने आरएसएस के कार्यालय पर जमकर पथराव किया था। जिससे RSS कार्यालय के दो कर्मचारी जख्मी हुए थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.