दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता नरेंद्र मोदी, जावड़ेकर व योगी आदित्‍यनाथ ने की सर्वे की तारीफ ; कहा- गर्व की बात

नई दिल्‍ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Union Minister Prakash Javadekar) ने शनिवार को कहा,’ अमेरिकी फर्म मॉर्निंग कंसल्‍ट द्वारा अमेरिका जापान और ब्राजील समेत 13 देशों में किए गए सर्वे में दुनिया के नेताओं में मोदी जी को अहम स्‍थान दिया जाना गर्व की बात है।’  उन्‍होंने आगे कहा, ‘मोदी जी दूरदृष्टि से सोचने वाले नेता हैं। देश के विकास के लिए उनका एक निश्चित विजन है और उसके लिए वो कार्यक्रम बनाते हैं और उसे सफल करते हैं।’ उन्‍होंने बताया, ‘अमेरिका की प्रख्यात सर्वे करने वाली संस्था है मॉर्निंग कंसल्ट, उसने 13 प्रमुख लोकतांत्रिक देश के नेताओं के बारे में जनता को क्या लगता है, इसका आकलन किया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जी की अप्रूवल रेटिंग सबसे ज्यादा 55 फीसद आई है।’

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी इस सर्वे के परिणाम की सराहना की और कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी जी ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के सर्वे में वैश्विक स्तर पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता के रूप में उभर कर सामने आए हैं। अप्रूवल रेटिंग में प्रधानमंत्री को दुनिया में सर्वोच्च स्थान प्राप्त होने पर मैं प्रधानमंत्री का दिल से ​अभिनंदन करता हूं।’

भाजपा पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने भी शनिवार को सर्वे की सराहना की। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री एक बार फिर दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। यह चुनाव विभिन्‍न मुद्दों व कोविड-19 संकट के प्रबंधन के मद्देनजर किया गया। जब से मोदी सरकार सत्‍ता में आई है लोगों का सरकार पर भरोसा बढ़ रहा है। सर्वे का यह परिणाम सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय है। इस चुनौतीपूर्ण वक्‍त में सभी वैश्‍विक नेताओं में प्रधानमंत्री मोदी नंबर वन चुने गए हैं।’

सर्वे के तहत प्राप्‍त रिजल्‍ट की बात करें तो 70 फीसद लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वीकार किया और 20 फीसद ने अस्वीकार किया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की लोकप्रियता में भी जबर्दस्‍त बढ़ोतरी देखी गई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555