शिवराज कैबिनेट का हो सकता है विस्तार, सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत लेंगे शपथ
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। यह मंत्रिमंडल का तीसरा विस्तार होगा। आज राज्यपाल आनंदी बेन ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक गोविंद सिंह राजपूत और तुलसीराम सिलावट को शपथ दिलाएंगी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, पहले मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी और उसके बाद एमपी हाई कोर्ट में नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक को पद की शपथ दिलाई जाएगी। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च, 2020 को अकेले मंख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और अब उनके मंत्रिमंडल का यह तीसरा विस्तार होगा।
सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार शपथ ग्रहण समारोह को लेकर काफी गोपनीयता बरत रही है। दरअसल, 28 दिसंबर से 30 दिसंबर, 2020 तक होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र को कोरोना काल के चलते टाल दिया गया था। अब सरकार को अंदेशा है कि कहीं ये आरोप ना लगे कि सत्र ना करने के लिए कोरोना का तर्क दिया गया, जबकि शपथ ग्रहण समारोह के लिए कोई खतरा नजर नहीं आया। शनिवार रात तक अटकलों का दौर जारी रहा। शुक्रवार को सूचना जारी कर सिर्फ मुख्य न्यायाधीश के शपथ कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी। वहीं, राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की लेकर तैयारियां चलती रहीं, लेकिन इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.