नया साल लेकर आया कड़ाके की ठंड, लखनऊ में बूंदाबांदी- यूपी के इन इलाकों में चार दिनों तक बारिश के आसार
लखनऊ। नया साल उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड लेकर आया। राजधानी लखनऊ में रविवार भोर हुई बूंदाबांदी ने ठंड में इजाफा क दिया। वहीं, मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, रविवार को लखनऊ में भी बादलों की आवाजाही रहेगी। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है। ऐसे ही पश्चिमी -पूर्वी राज्य में छह जनवरी तक विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश होगी। पांच-छह दिनों में शीत लहर चलेगी। ऐसे में मौसम विभाग ने पांच दिनों तक राज्य में बारिश के आसार जताए हैं। साथ ही कई जनपदों में कड़ाके की ठंड होगी। इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।
पाक से सटे जम्मू-कश्मीर में विक्षोभ बन गया है। ऐसे में राज्य में पांच दिनों तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, शनिवार को पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई है। वहीं, लखनऊ में भी बादलों की आवाजाही रही। विक्षोभ के चलते वातावरण में कुछ गर्मी आई। ऐसे में लखनऊ का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से .8 डिग्री कम रहा। जब कि 24 घंटे पहले शुक्रवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान .5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।
शनिवार को बाराबंकी में न्यूनतम तापमान 3.7, हरदोई में 1.6, इटावा में 2.9, खीरी में 2.6, गोरखपुर में 3.2, चुर्क 3.2, बहराइच में 3.2, बांदा में 3.4, बरेली में 4.3 डिग्री पारा लुढ़का। बता दें, पहले ही दिन जहां राजधानी लखनऊ का न्यूनतम पारा शून्य के करीब पहुंच गया। वहीं, अगले दिन पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई।
- 3 से 4 जनवरी : सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़,नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, बहराइच और आसपास के इलाकों में बारिश की चेतावनी।
- 5 से 6 जनवरी : सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, फर्रुखाबाद और आसपास के जिलों में बारिश की चेतावनी।
प्रदूषण का भी प्रकोप
- शहर एक्यूआइ
- बागपत 457
- बहादुरगढ़ 432
- बुलंदशहर 447
- दिल्ली 443
- फरीदाबाद 415
- गाजियाबाद 462
- ग्रेटर नोएडा 450
- नोएडा 448
- लखनऊ 391
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.