बदायूं में 50 साल की महिला की गैंगरेप के बाद हत्या, धर्मेंद्र यादव पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बदायूं के ग्राम मेवली में 50 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और निर्मम हत्या की घटना की जांच के लिए पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में 4 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। कमेटी के सदस्य गुरुवार को घटनास्थल पर जाकर जांच करेंगे तथा पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देंगे। कमेटी में बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव, राजपाल कश्यप एमएलसी हरदोई, अगम मौर्य जिलाध्यक्ष बरेली तथा बदायूं के सहसवान के विधायक ओंकार सिंह हैं।
उल्लेखनीय है कि बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि बीते रविवार को उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदिर गई 50 वर्षीय एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है और उसके गुप्तांग में चोट के निशान तथा पैर की हड्डी टूटी पाई गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.