मो. सिराज को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, जानिए उन पर किस तरह की नस्लीय टिप्पणी की गई

सिडनी। सिडनी टेस्ट मैच के चौथे दिन भी भारतीय क्रिकेटर मो. सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की गई और इसके बाद मामला ज्यादा गंभीर हो गया। इस टेस्ट मैच के दूसरे व तीसरे दिन भी ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों द्वारा ऐसा किया गया था। अब भारतीय क्रिकेट कंंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने आरोप लगाया कि भारतीय तेज गेंदबाज मो. सिराज को रविवार को तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के समूह ने नस्लीय टिप्पणियां करते हुए उन्हें ब्राउन डॉग और बिग मंकी भी कहा। हालांकि इस घटना के बाद इन दर्शकों को मैदान से बाहर कर दिया गया। वहीं आइसीसी इस मामले में सख्त हो गई है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।

बीसीसीआइ के एक सूत्र ने पीटीआइ को बताया कि, मो. सिराज को ब्राउन डॉग और बिग मंकी कहा गया और ये दोनों ही नस्ली टिप्पणी है। इसके बाद मैदान पर मौजूद अंपायरों को तुरंत इस मामले की जानकारी दी गई और वो बुमराह को भी लगातार अपशब्द कह रहे थे। इससे पहले भी सिराज और बुमराह को निशाना बनाया गया था और इसके बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने मैच रेफरी डेविड बून से इसकी शिकायत की थी।

सिडनी में रविवार को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 86वें ओवर के दौरान सिराज को बाउंड्री से आकर स्क्वायर लेग अंपायर से बात करते देखा गया जिसके बाद गेंदबाजी छोर के अंपायर और बाकी सीनियर खिलाड़ी भी वहां आकर चर्चा करने लगे। खेल लगभग 10 मिनट रुका रहा जिसके बाद स्टेडियम के सुरक्षाकर्मी और न्यू साउथ वेल्स पुलिस के कर्मचारी संबंधित स्टैंड में गए जहां से अपशब्द कहे जा रहे थे।

समीप के क्षेत्र में बैठे लोगों से बात करने के बाद पुलिस ने छह समर्थकों को स्टेडियम से बाहर निकाल दिया और अब ये न्यू साउथ वेल्स पुलिस की हिरासत में हैं। पता चला है कि शनिवार को भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मैच अधिकारियों को दर्शकों के दुर्व्यवहार के बारे में बताया था लेकिन तब तक वे स्टेडियम से जा चुके थे।

बीसीसीआइ सूत्र के मुताबिक दरअसल भारतीय खिलाड़ी मैच के दौरान अपना ध्यान नहीं भटकाना चाहते थे और फैसला किया गया कि दिन का खेल खत्म होने के बाद इस मामले की शिकायत की जाएगी। हालांकि अंपायरों ने हमें कहा कि जब भी इस तरह की कोई चीज हो तो खिलाड़ी तुरंत इसकी जानकारी दें। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया है और मेहमान टीम से माफी भी मांगी है।

वहीं दूसरी तरफ आइसीसी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और उसकी तरफ  से जारी बयान में कहा गया कि आइसीसी सिडनी क्रिकेट मैदान में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान नस्लवाद की घटनाओं की कड़ी निंदा करता है और इसकी जांच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सभी आवश्यक समर्थन देने की पेशकश करता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555