कमलनाथ बोले- भाजपा के संरक्षण में बापू के हत्यारे की पूजा बेहद शर्मनाक

भोपाल: ग्वालियर में हिंदू महासभा ने रविवार को अपने दौलतगंज स्थित कार्यालय में गोडसे ज्ञानशाला का उद्घाटन किया। इस दौरान नाथू राम गोडसे की आरती उतारी गई और पूजा अर्चना की गई । इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आपत्ति जताई है और ऐसा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही साथ पूर्व सीएम ने शिवराज सरकार से स्पष्टिकरण भी मांगा है कि भाजपा गांधी विचारधारा के साथ है गोडसे विचारधारा के साथ?

पूर्व सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि शिवराज सरकार में प्रदेश के ग्वालियर में राष्ट्र पिता बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे की खुलेआम आरती , महिमामंडन , गोडसे की ज्ञानशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व भाजपा स्पष्ट करे कि वो किस विचारधारा के साथ गांधी की या गोडसे की ? इस तरह के कार्यक्रम कैसे आयोजित हुए ? पूर्व सीएम ने स्पष्ट किया कि हमारी सरकार में ऐसे तत्वों पर कार्यवाही की जाती थी। लेकिन यह शर्मनाक है कि भाजपा सरकार में बापू के हत्यारे की खुलेआम पूजा, आरती, महिमामंडन किया जा रहा है। उसे हीरो की तरह प्रचारित किया जा रहा है और ज़िम्मेदार मौन है ?

पूर्व सीएम ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि भाजपा गांधी की विचारधारा के साथ है तो तत्काल इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाए जावे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे। अन्यथा यह स्पष्ट हो जायेगा कि इस तरह की गतिविधियों व गोडसे विचारधारा को भाजपा सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है।

आपको बता दें कि ग्वालियर हिंदू महासभा ने रविवार को अपने दौलतगंज स्थित कार्यालय में गोडसे ज्ञानशाला का उद्घाटन किया। इसमें बड़ी संख्या में हिंदू महासभा के महिला और पुरुष शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले गोडसे के चित्र पर माल्यार्पण की गई फिर पूजा अर्चना के बाद ज्ञानशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में नाथूराम गोडसे के जयकारे भी लगाए गए। इस दौरान हिंदू महासभा ने कहा कि कांग्रेस ने 50 सालों तक देश के विभाजन के खिलाफ आवाज उठाने वाले नाथूराम गोडसे के बयानों को कोर्ट के आदेश का हवाला देकर रोके रखा अब कोर्ट ने इस पर से लगा प्रतिबंध हटा दिया है। यह बयान सबके सामने आना चाहिए। इसलिए हिंदू महासभा आने वाली पीढ़ी को देश की आजादी में क्रांतिकारियों के बलिदान और हिंदू महासभा के नेता नाथूराम गोडसे एवं नारायण आप्टे के जीवन परिचय और उनके प्रेरणास्रोत महान क्रांतिकारियों से भी युवा पीढ़ी को अवगत कराएगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555