महेंद्र सिंह धौनी 2 या 3 नहीं, बस एक साल के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम तैयार करेंगे- गंभीर

नई दिल्ली]। इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स को इस साल पहले दौर से ही हारकर बाहर होना पड़ा। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में पहली बार ऐसा हुआ जब टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। ऐसी खबरें हैं कि इस बार की नीलामी से पहले चेन्नई की टीम के काफी सारे खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है लेकिन पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते।

बीसीसीआइ इस साल आइपीएल के खिलाड़ियों की नीलामी 11 फरवरी को करा सकती है। 20 जनवरी तक  टीमों को रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट देने कहा गया है। आइपीएल की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान गंभीर ने कहा कि धौनी का ध्यान बस इस साल होने वाले टूर्नामेंट पर होगा। वह अगले दो तीन साल नहीं बल्कि एक साल की टीम बनाने पर ध्यान देंगे। इसी वजह से ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज किया जाएगा ऐसा नहीं लगता।

अगर आप बहुत सारे खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर देंगे तो फिर आपको यह भी देखना होगा कि नीलामी में विकल्प कौन से मौजूद हैं। मैं इस बात से सहमत हूं कि हम पिछले दो या तीन साल से यह कह रहे हैं कि सीएसके की टीम उम्रदराज खिलाड़ियों की है लेकिन इसमें तो कोई शक ही नहीं कि यह टीम उम्रदराज खिलाड़ियों की थी जिसमें शेन वॉट्सन, ड्वेन ब्रावो और एमएस धौनी जैसे बेहतरीन खिलाड़ी थे

गंभीर का मानना है कि धौनी अब भी सीएसके को सफलता दिला सकते हैं। उन्होंने कहा, जैसा की टीम ने प्रदर्शन किया और मैं तो कई सालों से यह कहता आ रहा हूं कि एमएस धौनी मे वो क्वालिटी है। लोग बात करते हैं कि एमएस धौनी ने कैसे सीएसके को आइपीएल की इतनी सफल टीम बना दिया, वो इसलिए कि उनका ध्यान सिर्फ एक साल पर होता है

वह टीम को अगले तीन साल के लिए बनाने पर ध्यान नहीं देंगे, ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं होगा। इसी वजह से एमएस धौनी की यही बात इस साल भी जारी रहने वाली है। क्या वो सबसे अच्छी टीम होगी और अच्छे मौके जो उनकी टीम के इस साल खिताब दिलाएगी, वह सिर्फ इसी पर ध्यान देंगे। इसी वजह से मुझे तो नहीं लगता है कि वह काफी सारे खिलाड़ियों को रिलीज करने वाले हैं, अगर नीलामी में बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी नहीं आ रहे जिनपर की टीम का ध्यान होगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555