मेटल डिटेक्टर से गुजरने से मना करने पर लगेगा जुर्माना, यूएस कैपिटल में हिंसा के बाद चौकस इंतजाम
वाशिंगटन। पिछले सप्ताह यूएस कैपिटल में हुए हिंसा के बाद जो भी सांसद मेटल डिटेक्टर से प्रवेश के लिए इनकार करते हैं उनपर जुर्माना लगाया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की प्रवक्ता नैंसी पेलोसी (Speaker Nancy Pelosi) ने दी।
पहली बार इस अपराध के लिए 5000 डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा और यही अपराध दोहराने पर 10 हजार डॉलर का जुर्माना लगेगा। जुर्माने की राशि सांसदों के वेतन से काटी जाएगी। पेलोसी ने कहा, ‘यह कदम आवश्यक है, लेकिन पीपुल्स हाउस का चैंबर सुरक्षित रहेगा जो जरूरी है।
6 जनवरी को यूएस कैपिटल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने हमला किया था। उस वक्त अगले निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत पर आधिकारिक मंजूरी के लिए बैठक चल रही थी। इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई थी। पहली बार यूएस हाउस के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। सालों से कैपिटल व अन्य फेडरल बिल्डिंग में स्टाफ व आगंतुकों के प्रवेश के लिए मैग्नेटोमीटर (Magnetometers) का इस्तेमाल होता रहा है।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.