देशभर में 10 जुलाई तक हुए 1 करोड़ 13 लाख के पार टेस्ट, एक दिन में हुए 2 लाख 82 हजार से ज्यादा परीक्षण
नई दिल्ली। देशभर में 10 जुलाई तक 1 करोड़ 13 लाख 702 टेस्ट हुए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि बीते दिन यानी शुक्रवार को 2 लाख 82 हजार 511 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। जिस तेजी से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है वैसे ही कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार भी बढ़ रही है।
भारत में प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ता जा रही है। अब देश में संक्रमितों की संख्या 8 लाख 21 हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं वहीं मरनेवालों की संख्या 22 हजार के पार पहुंच चुकी है। बता दें कि प्रत्येक दिन तेजी से देश में आंकड़े बढ़ रहे हैं। पूरी देश में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है।
पूरी दुनिया मे भारत तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा संक्रमित देश है। इससे पहले ब्राजील और अमेरिका सबसे ज्यादा संक्रमित देश है। वहीं चौथे नंबर रूस सबसे ज्यादा संक्रमित देश है।