Kareena Kapoor Khan पति सैफ अली खान के साथ जल्द शिफ्ट होंगी नए घर में, जानिए कैसा है का बेबो का नया ड्रीम होम

नई दिल्ली। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा करीना कपूर खान और अभिनेता सैफ अली खान जल्द फिर से माता-पिता बनने वाले हैं। करीना कपूर दूसरे बेबी को जन्म देने वाली हैं। अब खबर है कि सैफ अली खान और करीना जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं। इस बात का खुलासा इस स्टार कपल के घर की इंटीरियर डिजाइनिंग दर्शनी शाह ने किया है।

दर्शनी शाह ने हाल ही में अंग्रेजी वेब साइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया है किया है कि सैफ अली खान और करीना कपूर के नए घर का नाम सतगुरु शरण है। दर्शनी शाह ने कहा, ‘सैफ और करीना का नया घर भी एक तरह से पुराने के ही विस्तार जैसा है। इसकी वजह यह है कि वह फॉर्च्यून हाइट्स (जिसमें अभी सैफ और करीना रहते हैं) स्थित घर में आनंद ले रहे थे। उसके डिजाइन और अन्य चीजों को लेकर वह काफी आरामदायक थे।’

दर्शनी शाह ने आगे कहा, ‘ऐसे में इस नए घर में सभी पुरानी व्यवस्थाओं के साथ ही नई जरूरतों को भी जोड़ा गया है। खासतौर पर बच्चे के जन्म के लिहाज से घर को नए तरह से तैयार किया गया है। इसके अलावा नए घर में करीना के बेटा तैमूर अली के लिए भी एक रूम अलग से रहने वाला है। इस घर में आने वाले बेबी के लिए नर्सरी होगी। पुराने घर के मुकाबले यह काफी बड़ा होगा। शानदार सीढ़ियों, स्विमिंग पूल, आउटडोर एरिया और ओपन स्पेस के साथ यह घर काफी शानदार रहने वाला है।’

दर्शनी के अनुसार सैफ अली खान और करीना कपूर बेहतरीन फर्नीचर के साथ अपने नए घर में शानदार आर्टवर्क करवाएंगे। वहीं इससे पहले करीना के पिता अभिनेता रणधीर कपूर ने भी उनके नए घर की पुष्टि की थी। गौरतलब है कि परिवार बढ़ रहा है, ऐसे में उन्होंने नए घर में शिफ्ट होने का फैसला लिया है। फिलहाल करीना और सैफ अली खान का परिवार फॉर्च्यून हाइट्स में रहता है, लेकिन अब जल्दी ही वह दोनों अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं। यह शिफ्टिंग नए बच्चे के जन्म से पहले ही हो सकती है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555