राम मंदिर निर्माण के लिए CM योगी ने VHP से की मुलाकात, सौंपा 2 लाख का चेक
लखनऊः अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर देश भर में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। रामलला के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर लोग दिल खोलकर दान दे रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के लिए 2 लाख रुपये का चेक दान किया।
बता दें कि रामनगरी अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की कड़ी में लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर विश्व हिंदू परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल की टीम सीएम योगी से मुलाकात की। विहिप के नेतृत्व में श्री राम जन्मभूमि के मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि जुटाने का अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिनिधिमंडल को अयोध्या में राममंदिर के निर्माण के लिए 2 लाख रुपये का चेक दान किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.